लाइव हिंदी खबर :- मुरादाबाद में प्रेमी ने 22 साल की नर्स की गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद सबको गाने के खेत में फेंक दिया प्रेमिका 7 दिन से लापता थी, वारदात का खुलासा तब वह जब पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया पुलिस पूछताछ में प्रेमी ने कबूल किया कि उसकी प्रेमिका शादी का दवा बन रही थी। जिसकी वजह से उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
आपकी जानकारी के लिए बताने की समरीन बिलारी थाना क्षेत्र के सहसपुर साहूकारा रुस्तमनगर मोहल्ले की रहने वाली थी समरीन रामपुर के सैफनी कस्बे में इनाया हेल्थ केयर क्लीनिक में नर्स के रूप में कार्य कर रही थी जिसका फाजलपुर निवासी गौसे आलम से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
विगत 24 अगस्त की सुबह समरीन घर से क्लिनिक जाने की बात कह कर निकली थी, लेकिन जब देर रात तक घर वापस न लौटी तो परिजनों ने क्लीनिक पर कॉल करके जानकारी की, लेकिन वहां से कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने आस-पास, पडोस रिस्तेदारी में तलाश शुरू की, जब नर्स का कोई सुराग नहीं मिला तो 25 अगस्त को उन्होंने बिलारी थाने पहुंचकर गुमशुदा की दर्ज कराई।
You may also like
Hike In Gold Rate: पहली बार सोने की कीमत में जबर उछाल!, चांदी भी तेज
लातेहार में नौ नक्सलियों ने पांच एके-47 सहित हथियारों के जखीरे के साथ किया सरेंडर
भारत में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट डिजाइन लीडरशिप फोरम हुआ लॉन्च
अफगानिस्तान में भूकंप से 622 लोगों की मौत, एस. जयशंकर ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
पीएम मोदी ने एससीओ समिट के सफल आयोजन के लिए चीनी राष्ट्रपति का जताया आभार