न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कहा है कि यदि वे “वोट चोरी” के अपने आरोपों को सही मानते हैं, तो इस पर शपथपत्र पर हस्ताक्षर करें। यदि उन्हें अपने आरोपों पर भरोसा नहीं है, तो देर किए बिना माफी मांगें।
सूत्रों का कहना है कि आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि राहुल गांधी अपने बयान पर अडिग हैं, तो उन्हें शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा,
“चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है और कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी। मैं पहले ही संसद में संविधान की शपथ ले चुका हूँ।”
राहुल गांधी ने आगे आरोप लगाया,
“आज जब देश की जनता हमारे उठाए सवालों को लेकर चर्चा कर रही है, तो चुनाव आयोग ने अपनी नई वेबसाइट ही बंद कर दी। वे जानते हैं कि जब जनता सवाल पूछने लगेगी, तो उनका पूरा ढांचा डर जाएगा।”
You may also like
देवघर में श्रावणी मेला 2025 का समापन, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण; स्पर्श पूजा की शुरुआत
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एंट्री दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे, मुंबई में नई एफआईआर दर्ज
बिहार : मोतिहारी के अभिमन्यु कुमार के लिए पीएमएफएमई योजना बना वरदान
उत्तराखंड में जिला स्तर पर पैराग्लाइडिंग केंद्र खोले जाएंगे : पर्यटन सचिव
चुनाव आयोग ने फिर दोहराया, राहुल गांधी डिक्लेरेशन दें या फिर झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगें