लाइव हिंदी खबर (हेल्थ कार्नर) :-आप सभी रोजाना चाय का सेवन जरूर करते होंगे। हम जब भी चाय बनाने के बाद चाय को छान लेते हैं। तब हमेशा हम चाय पत्ती को कूड़ेदान में फेंक देते हैं। लेकिन आज हम आपको बची हुई चायपत्ती के कुछ ऐसे फायदे बताने वाले हैं जो आपने कभी सोचा भी नहीं होंगे और यह फायदे आपके लिए बहुत काम आने वाले हैं।
चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को आपको हमेशा इकट्ठा करते रहना चाहिए। बची हुई चायपत्ती से आप अपने बर्तनों को साफ कर सकते हैं । ऐसा करने से बर्तन और भी ज्यादा अच्छे से साफ होंगे।
- बची हुई चायपत्ती से आप अगर अपने बालों को धोते हैं तो आपके बाल कुदरती रूप से काले हो जाएंगे और साथ ही आपके बालों के झड़ने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
- अगर आपके कहीं पर चोट लग गई है तो आपको किसी दवाई की वजह ,बची हुई चायपत्ती को उस चोट पर लगा लेना चाहिए। ऐसा करने से आपके शरीर पर हुआ घाव कुछ ही समय में भर जाएगा और कोई संक्रमण भी नहीं फैलेगा।
You may also like
बची हुई चायपत्ती के अनोखे फायदे जो आपको जानने चाहिए
चाय पीने के बाद चायपत्ती फेंक देते हो तो जरा रुकिए और इस खबर को पढ़िए
बालों के झड़ने से राहत पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
बालों की झड़ने की समस्या से राहत: आयुर्वेद के 5 असरदार उपाय
इस्तेमाल की हुई चाय पत्तियों को फेंकें नहीं, किचन से लेकर हेयर केयर तक ऐसे करें दोबारा यूज, करेंगी जादू सा असर!