पप्पू (गप्पू से)- घर में कूलर AC होने के बाद भी अगर
कोई आदमी छत पर टहल रहा तो पता है क्या होता है?
गप्पू- क्या होता है?
पप्पू- समझ लेना की उसकी पड़ोसन बहुत सुंदर है……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
गोलू (मोलू से)- जिसका कोई नहीं होता उसका पता है क्या होता है?
मोलू- क्या होता है?
गोलू- उसकी नींद पूरी होती है……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
सुरेश- कल मेरे घर लुटेरे घुस आए
नरेश- फिर क्या हुआ?
सुरेश- वो चिल्ला चिल्ला कर पूछ रहे थे, कि सोना कहां है ,सोना कहां है?
मैंने कह दिया किसी भी कमरे में सो जाओ……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
पत्नी- सुनो जी, आज से तुम रोजाना शराब पिया करो
पति- क्यों?
पत्नी- क्योंकि, आप नशे में ज्यादा काम करते हो
पति- मैं कुछ समझा नहीं?
पत्नी- अरे कल तुम शराब पीकर आए तो नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले,
और तो और आपने मेरे पांव भी दबाए……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
चिंटू और उसकी पत्नी की मैरिज एनिवर्सरी थी, इसलिए पिंटू ने उन्हें फोन किया
चिंटू घर पर नहीं था, उनकी नौकरानी ने फोन उठाया
पिंटू- हैलो, चिंटू है?
नौकरानी- नहीं, वो लोग बाहर गए हैं
उनकी मैरिज अननेसेसरी है न…….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
गर्लफ्रेंड (ब्वॉयफ्रेंड से)- तुम जानते हो मेरी एक-एक सांस पर हजारों लड़के मरते हैं
ब्वॉयफ्रेंड-थोड़ा टाइम निकाल कर ब्रश कर लिया करो,
हजारों मासूमों की जान बच जाएगी…😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
मजेदार जोक्स: रात को मोबाइल बंद करके आंख बंद कर लिया करो
You may also like
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है`
प्रेरक प्रसंग; रोजाना ट्रेन से सफर किया करते थे पति पत्नी, एक दिन अचानक दोनों ने ही आना बंद कर दिया, एक महीना बीत……
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ, 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान`
आगे से हम अब शारीरिक संबंध नहीं बनाएंगे, मेरे पति को…..नहीं माना बॉयफ्रेंड तो……..
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग`