Next Story
Newszop

भारत-पाक तनाव के बीच देश बचाने 3 फौजी बेटे गए बॉर्डर, बहू ने मां के साथ की बर्बरता, SP से जो कहा छलके आंसू

Send Push
ग्वालियरः देश की रक्षा में अपने तीनों बेटों को सेना में भेजने वाले बुजुर्ग दंपत्ति खुद की सुरक्षा के लिए पुलिस थानों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में रहने वाले सोरन सिंह और उनकी पत्नी सुनीता भदौरिया का दर्द तब सामने आया जब वे पुलिस जनसुनवाई में इंसाफ की गुहार लेकर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके छोटे बेटे की पत्नी बबीता तोमर ने उन्हें घर से जबरन निकाल दिया है और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है।सुनीता भदौरिया ने बताया कि उनके तीनों बेटे भारतीय सेना में कार्यरत हैं। सबसे छोटा बेटा प्रशांत भदौरिया सीमा पर तैनात है। पति की गैरमौजूदगी में बहू बबीता ने सास-ससुर को घर से निकाल दिया। वे अब किराये के मकान में रह रहे हैं। यही नहीं, बबीता ने मझले बेटे देशराज भदौरिया के खिलाफ थाना पड़ाव में झूठी एफआईआर भी दर्ज करा दी। जबकि वह दिल्ली में रहता है और इस मामले से कोई लेना-देना नहीं रखता। पुश्तैनी मकान पर बहू ने किया कब्जाबुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि पुश्तैनी मकान पर भी बबीता ने जबरन कब्जा कर लिया है। और उन्हें जान से मारने की धमकी देती है। 11 मई को बबीता अपनी बहन मोनी तोमर और कुछ अज्ञात युवकों के साथ आई और हथौड़े से ताला तोड़कर घर में घुसी। इस दौरान उन्होंने सुनीता भदौरिया से मारपीट की और गाली-गलौज भी की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पड़ोसियों के इकट्ठा होने पर आरोपी फरार हो गए। सुनीता भदौरिया ने यह भी आरोप लगाया कि बहू बबीता का किसी अन्य युवक से संबंध है। इसी वजह से वह परिवार को तंग कर रही है। जनसुनवाई के दौरान सीनियर पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुरानी छावनी को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
Loving Newspoint? Download the app now