कार खरीदना आज के समय में पहले के मुकाबले ज्यादा आसान हो गया है। फाइनैंस सुविधा होने की वजह से आप थोड़े-बहुत पैसे डाउन पेमेंट के तौर पर देकर गाड़ी को घर ला सकते हैं और बाकी के पैसों पर लोन करा सकते हैं। हम आपको समय-समय पर अलग-अलग गाड़ियों की फाइनेंस डिटेल बताते रहते हैं, इसी कड़ी में आज हम आपको देश की सबसे सस्ती कार की फाइनैंस डिटेल बताने जा रहे हैं। आप इस कार को मात्र 50,000 रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देकर घर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की, जो देश की सबसे सस्ती कार है। आइए आपको इसकी फाइनैंस डिटेल बताते हैं।
इतनी है एस-प्रेसो की कीमतसबसे पहले आपको मारुति एस-प्रेसो की कीमत बताते हैं। देश की इस सबसे सस्ती कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत मात्र 3.50 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 5.25 लाख रुपये तक जाती है। इसकी कीमत ऑल्टो से भी कम है। मारुति की यह कार हैचबैक सेंगमेंट में आती है। हालांकि, इसका डिजाइन एसयूवी से काफी इंस्पायर्ड है इसलिए इसको माइक्रो एसयूवी भी कहा जाता है। इसकी गिनती देश की सबसे अच्छी छोटी कारों में होती है।
पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्धमारुति एस-प्रेसो पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में आती है। ग्राहक इसे ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं। कंपनी इस कई अलग-अलग वेरिएंट्स में ऑफर करती है। इस आर्टिकल में आपको इसके बेस वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल के बारे में बताएंगे जो STD नाम से पेट्रोल इंजन में आता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3,49,900 है। इसमें 34,791 रुपये रोड टैक्स (RTO) और 23,095 रुपये इंश्योरैंस के लिए जोड़े जाएंगे। इसके अलावा 600 रुपये अन्य खर्चों के लिए भी जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को जोड़ने के बाद गाड़ी की ऑन-रोड प्राइस 4,08,386 रुपये हो जाएगी।
हर महीने की किस्त अब 50,000 रुपये डाउन पेमेंट करके इसे खरीदने पर आपको बाकी के बचे हुए 3,58,386 रुपयों को बैंक से फाइनैंस कराना होगा। अगर बैंक से पांच साल के लिए लोन लिया जाता है और ब्याज की दर 10 प्रतिशत है तो हर महीने आपकी 7,615 रुपये की किस्त बनेगी। इस तरह आप पांच साल में कुल 98,493 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। इससे आपकी कार की कुल कीमत 5,06,879 रुपये हो जाएगी। आप चाहें तो लोन चुकाने के समय को कम या ज्यादा कर सकते हैं, इससे आपकी मासिक किस्त पर असर पड़ेगा। अगर आप लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा।
इतनी है एस-प्रेसो की कीमतसबसे पहले आपको मारुति एस-प्रेसो की कीमत बताते हैं। देश की इस सबसे सस्ती कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत मात्र 3.50 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 5.25 लाख रुपये तक जाती है। इसकी कीमत ऑल्टो से भी कम है। मारुति की यह कार हैचबैक सेंगमेंट में आती है। हालांकि, इसका डिजाइन एसयूवी से काफी इंस्पायर्ड है इसलिए इसको माइक्रो एसयूवी भी कहा जाता है। इसकी गिनती देश की सबसे अच्छी छोटी कारों में होती है।
पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्धमारुति एस-प्रेसो पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में आती है। ग्राहक इसे ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं। कंपनी इस कई अलग-अलग वेरिएंट्स में ऑफर करती है। इस आर्टिकल में आपको इसके बेस वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल के बारे में बताएंगे जो STD नाम से पेट्रोल इंजन में आता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3,49,900 है। इसमें 34,791 रुपये रोड टैक्स (RTO) और 23,095 रुपये इंश्योरैंस के लिए जोड़े जाएंगे। इसके अलावा 600 रुपये अन्य खर्चों के लिए भी जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को जोड़ने के बाद गाड़ी की ऑन-रोड प्राइस 4,08,386 रुपये हो जाएगी।
हर महीने की किस्त अब 50,000 रुपये डाउन पेमेंट करके इसे खरीदने पर आपको बाकी के बचे हुए 3,58,386 रुपयों को बैंक से फाइनैंस कराना होगा। अगर बैंक से पांच साल के लिए लोन लिया जाता है और ब्याज की दर 10 प्रतिशत है तो हर महीने आपकी 7,615 रुपये की किस्त बनेगी। इस तरह आप पांच साल में कुल 98,493 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। इससे आपकी कार की कुल कीमत 5,06,879 रुपये हो जाएगी। आप चाहें तो लोन चुकाने के समय को कम या ज्यादा कर सकते हैं, इससे आपकी मासिक किस्त पर असर पड़ेगा। अगर आप लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा।
You may also like

मोहम्मद शमी का करियर होगा खत्म? सेलेक्टर्स के इस फैसले ने किया बहुत कुछ साफ... बाहर करने की ये बड़ी वजह आई सामने

वो जमीन पर सोया था, बैंक वाले बाबू ने मुंह पर सूसू कर दिया! बगल में खड़ा कुत्ता भी हरकत देखकर शर्माया

कनाडा में डिग्री ले ली, अब PR भी चाहिए? विदेशी छात्रों को इस राज्य में मिलेगा हमेशा के लिए बसने का मौका

138वां कैंटन फेयर संपन्न

भारतीय मतदाता बनने के लिए सिद्ध करनी होगी नागरिकता: राजीव रंजन सिंह




