Next Story
Newszop

Tesla Cybertruck का भौकाल! कतर में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सुरक्षा काफिले में दिखी लाल रंग की साइबरट्रक

Send Push
Donald Trump VVIP Convoy In Qatar: टेस्ला साइबरट्रक की पूरी दुनिया दीवानी है और इसके हालिया वीडियो ने तो पूरी दुनिया में धूम मचा दी है। जी हां, सोशल मीडिया से लेकर इंटरनैशनल मीडिया तक में कतर की सड़कों पर लाल कलर की टेस्ला साइबरट्रक के फोटो-वीडियो देखकर लोगों को काफी मजा आ रहा है। दरअसल, यह मौका था अमेरिकी राष्ट्रपति के सऊदी अरब दौरे का और जब उनका सुरक्षा काफिला दोहा की राजधानी कतर की सड़कों पर दिखा तो इस वीवीआई कॉनवॉय में यूएस प्रेजिडेंट ट्रंक की ऑफिशियल कार बीस्ट समेत कुछ और सुरक्षित कारों के साथ ही काफी सारी मोटरसाइकल, लाल रंग की ऑडी और सबसे खास दो-दो टेस्ला साइबरट्रक थी। कतर में कहरआम तौर पर सभी को पता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स होते हैं और जब किसी विदेशी जमीन पर उनका दौरा होता है तो उनकी सुरक्षा से जुड़ीं वो सारी गाड़ियां पहले उस देश पहुंचती हैं, जिनमें सबसे पॉपुलर बीस्ट भी है। यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। डॉनल्ड ट्रंप जब दोहा की राजधानी पहुंचे और सड़कों पर उनका सुरक्षा काफिला दिखा तो फिर लोगों की सांसें अटक गईं। सबसे ज्यादा ध्यान टेस्ला साइबरट्रक पर गया, जो कि लाल रंग की थी। image ट्रंप के साथ एलन मस्क भीदोहा में यूएस प्रेजिडेंट डॉनल्ट ट्रंप के साथ टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क भी दिखे। एलन मस्क ट्रंप सरकार में काफी अहम पद पर हैं। कतर में ट्रंप और मस्क वहां के बड़े नेताओं के मिलेंगे और व्यापार और सुरक्षा संबंधी कई मसलों पर अहम बातचीत हो सकती है। यहां एक और अहम बात बता दें कि टेस्ला साइबरट्रक के साथ ही ट्रंप की सुरक्षा में एफ-15 जेट को भी रखा गया था। image पावरफुल इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रकइन सबके बीच आपको टेस्ला साइबरट्रक के बारे में बताएं तो इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक की अमेरिका में शुरुआती कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा है। यह ऑल व्हील ड्राइव और साइबरबीस्ट जैसे दो वेरिएंट में आती है। इसमें 122.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है। साइबरट्रक में डुअल और ट्रिपल मोटर सेटअप ऑप्शन दिखते हैं। जहां इसका ऑल व्हील ड्राइव मॉडल 600 पीएस की पावर और 712 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं इसका साइबरबीस्ट मॉडल 857 पीएस की पावर और 1171 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। image टेस्ला साइबरट्रक में खूबियों की भरमारटेस्ला साइबरट्रक की खूबियों की बात करें तो इसमें 18.5 इंचका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 15 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, पैनौरमिक ग्लास रूफ, मल्टी जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, रियर पैसेंजर के लिए 9.4 इंच की स्क्रीन, वीइकल 2 लोड और वीइकल 2 वीइकल समेत काफी सारी और भी खूबियां हैं। सेफ्टी और मजबूती के मामले में टेस्ला साइबरट्रक सुपर से ऊपर है।
Loving Newspoint? Download the app now