मुंबई: कल रात जब हम-आप गहरी नींद में सोए थे, तब भारत ने पाकिस्तान में आतंक के कुछ ठिकानों पर स्ट्राइक कर दिया। सुबह शेयर बाजार के विशेषज्ञ कह रहे थे कि इससे शेयर बाजार पर नकारात्मक असर पड़ेगा। बीएसई में सुबइ ओपनिंग भी गिरावट के साथ हुई। लेकिन बंद होते-होते बाजार ने रिकवर कर लिया और सेंसेक्स 80,746.78 अंक पर बंद हुआ। यह कल के मुकाबले 103.71 अंक की बढ़ोतरी है। हालांकि कल बीएसई सेंसेक्स 155.77 अंक गिर कर बंद हुए थे। लेकिन यहां सवाल उठता है कि क्या संकट टल गया? टैरिफ से बाजार हो गया है खराबदेखा जाए तो इन दिनों शेयर बाजार की चाल कुछ ठीक नहीं है। यह तो तभी से खराब हो गया है, जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने "मेकिंग अमेरिका ग्रेट अगेन" (MAGA) की नीति की घोषणा की है। इसके तहत की गई टैरिफ की घोषणा ने इक्विटी बाजारों को हिला दिया है। इससे वैश्विक स्तर पर मार्केट कैपिटलाइजेशन में लगभग 10 ट्रिलियन डॉलर की कमी आई है। अमेरिका द्वारा कई देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ ने एक खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है,जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी में धकेले जाने की आशंका जतायी जा रही है। इक्विटी एसेट पर आंख मूंद कर भरोसा नहींम्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर सोनल तुषार मेहता कहती हैं कि भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में आई अस्थिरता एक ओर इशारा करती है। यह इशारा है कि इक्विटी एसेट पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता। भले ही वे लंबी अवधि में बेहतर प्रदर्शन करें। इक्विटी बाजार स्वाभाविक रूप से अस्थिर होते हैं, खासकर जब टैरिफ युद्ध जैसे अप्रत्याशित कारकों से प्रभावित होते हैं। ऐसी परिस्थितियों में परिसंपत्ति में गिरावट की सीमा का अनुमान लगाना मुश्किल है। कहां लगाएं पैसा?उनका कहना है कि इस तरह की स्थितियों में निवेशकों को एसेट अलोकेशन फंड में दांव लगाना चाहिए। इस फंड में इक्विटी, डेट, सोना और रियल एस्टेट शामिल है जो विभिन्न एसेट क्लास में निवेश को रणनीतिक रूप से आवंटित करते हैं। ये फंड पहचानते हैं कि अलग-अलग एसेट अलग-अलग आर्थिक स्थितियों में अलग-अलग प्रदर्शन करते हैं। उदाहरण के तौर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट एलोकेटर फंड स्कीम को ही देखें तो मुख्य रूप से इन-हाउस वैल्यूएशन मॉडल के आधार पर इक्विटी, डेट और गोल्ड म्यूचुअल फंड स्कीम/ईटीएफ के बीच निवेश करता है। 28 मार्च, 2025 तक इसने एक साल में 9.50% का रिटर्न दिया है। तीन साल और पांच साल में क्रमशः 12.86% और 19.04% का मजबूत CAGR का रिटर्न दिया है। बीएसई में आज क्या रहाबीएसई का 30 शेयरों पर वाला सेंसेक्स बीते दो कारोबारी दिनों से बढ़ रहा था। लेकिन मंगलवार को यह 155.77 अंक यानी 0.19 फीसदी गिरकर 80,641.07 अंक पर बंद हुआ था। आज यानी बुधवार को यह सुबह 79,948.80 पर खुला जो कि कल के मुकाबले निगेटिव था। लेकिन शाम में बाजार बंद होते समय यह 80,746.78 अंक पर बंद हुआ। यह कल के मुकाबले 105.71 अंकों की बढ़ोतरी है।
You may also like
operation vermilion : पाकिस्तान आतंकवादियों से भरा पड़ा है; ऑपरेशन सिंदूर के बाद हताश शाहबाज शरीफ ने भारत को खोखली धमकी दी
ग्रेटर नोएडा : पांच आईएएस अधिकारियों का दौरा, स्मार्ट टाउनशिप और लॉजिस्टिक हब का किया अध्ययन
यात्रा और व्यस्त कार्यक्रम के कारण आईपीएल में खेलना चुनौतीपूर्ण है : स्टार्क
पाकिस्तान में ड्रोन हमलों का सिलसिला जारी; परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास विस्फोट, पूरे देश में दहशत
किश्तवाड़ ने युवाओं में खेल भावना जगाई: अंडर-14 लड़के और लड़कियों के लिए अंतर-विद्यालय क्षेत्रीय टूर्नामेंट कई क्षेत्रों में हुआ शुरू