उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ना शुरू हो चुका है। राज्य में कई जिलों के अंदर स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए स्कूल जाने का समय बदल दिया गया है। यूपी के स्कूलों का समय जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से जारी किया गया है। अब नए समय के अनुसार यूपी के स्कूल सुबह 7 बजे से 7.30 बजे के बीच खुलेंगे और दोपहर 12 बजे से 7.30 बजे तक चलने वाले हैं।अगर आगरा की बात करें तो यहां पर कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल सुबह 7 बजे से 12 बजे तक जारी रहेंगे। इसके अलावा प्रतापगढ़ और अमेठी में स्कूल 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक खुलने वाले हैं। स्कूलों के बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए इस बात का लिया गया है। अमेठी के डीएम संजय चौहान और प्रतापगढ़ के डीएम शिव सहाय अवस्थी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।उन्नाव की बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में लैटर जारी किया है, जिसमें लिखा है - शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ० प्र० लखनऊ के पत्र संख्या-शिविनि (बेसिक)/नियोजन/1614-1708/2025-26 दिनांक 21 अप्रैल 2025 द्वारा हीट-वेव एवं गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों को सामयिक परिवर्तन किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है।उक्त पत्र के अनुपालन में जनपद के समस्त पूर्व-प्राथमिक से कक्षा 1 से 8 तक संचालित परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त समस्त बोर्ड के विद्यालयों का संचालन दिनांक 22-04-2025 से आगामी आदेशों तक प्रातः 07:30 बजे से 12:30 बजे तक किया जाएगा।साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा हीट वेव के संबंध में दिए बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश एवं गाइडलाइंस के अनुसार समस्त शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों का आउटडोर शारीरिक गतिविधियों को पूर्णतः दृष्टिगत रखते हुए बंद सुनिश्चित किया जाये एवं विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को ना किया जाए।
You may also like
Currency crisis in Bangladesh: सरकार के फैसले से 15,000 करोड़ टका के नोट बर्बाद
Lamborghini Temerario Set for India Launch Tomorrow: Expected Price, Features, and More
प्रधानमंत्री ने मार्क कार्नी को कनाडा का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी
पहलगांव हमले में मारे गए 6 निर्दोष नागरिकों के परिजनों को 50-50 लाख देगी महाराष्ट्र सरकार
घर में इस जगह रखें कछुआ, इतना बरसेगा पैसा संभाल नहीं पाओगे ⤙