Next Story
Newszop

UPSC Vacancy 2025: यूपीएससी ने निकाली नई वैकेंसी, केंद्रीय मंत्रालयों और सरकारी विभागों में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

Send Push
UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने रक्षा मंत्रालय, कृषि एंव किसान कल्याण मंत्रालय, विधि एंव न्याय मंत्रालय समेत विभिन्न विभागों के लिए भर्ती निकाली है। इन अधिकारी लेवल पदों पर 12 अप्रैल से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 2 मई 2025 तक ही स्वीकार होंगे। लास्ट डेट के बाद फॉर्म लिंक काम करना बंद कर देगा। ऐसे में लास्ट डेट का इंतजार किए बिना फटाफट फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर लें। UPSC Vacancy 2025 Notification: पद की डिटेल्स यूपीएससी इस भर्ती के माध्यम से सिस्टम एनालिस्ट, डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव, असिस्टेंट इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती कर रहा है। कौन सी रिक्ति किस डिपार्टमेंट में निकली है? वैकेंसी कितनी है? एज लिमिट के साथ सबकुछ नीचे टेबल से देख सकते हैं। Assistant Public Prosecutor Eligibility: योग्यता संघ लोक सेवा आयोग ने इन सभी पदों पर नौकरी के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी पदानुसार एमसीए/एम.एससी (आईटी)/ बीई/ बीटेक/ एलएलएम/एलएलबी आदि शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। साथ ही पद के मुताबिक 2 वर्ष से 7 वर्ष तक काम का अनुभव भी होना चाहिए। योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- UPSC Recruitment 2025 Official Notification Download PDF Govt Jobs 2025 UPSC: एज लिमिट
  • आयुसीमा- ऊपर बताई एज लिमिट में आरक्षित वर्गों को नियानुसार छूट दी जाएगी।
  • सैलरी- इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल- 7 से लेकर लेवल 10 के मुताबिक सैलरी मिलेगी।
  • चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू। आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकारी के आधार पर उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे। किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।
  • आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को 25 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं महिलाएं/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार बिल्कुल निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- पुलिस, होमगार्ड, राजस्थान चतुर्थ श्रेणी.. इस हफ्ते खत्म हो रही है 7 बड़ी भर्तियों की डेट, तुरंत करें अप्लाईआवेदन फॉर्म भरने के दौरान अभ्यर्थियों को सभी डॉक्यूमेंट्स पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे। पासपोर्ट साइज फोटो जो आप अपलोड करेंगे, वो 10 दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए और उस पर नाम व तारीख होनी जरूरी है। यूपीएससी की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
Loving Newspoint? Download the app now