Next Story
Newszop

US की 5 यूनिवर्सिटीज, जहां फ्री में हो रही ऑनलाइन पढ़ाई, यहां देखें किन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन

Send Push
US Universities Free Course: इन दिनों फ्री ऑनलाइन कोर्स काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं। इनके जरिए नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपने कोई ऑनलाइन कोर्स किया है, तो इससे आपकी CV पर चार चांद लग जाएंगे। अगर आप भी ऑनलाइन कोर्सेज करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। अमेरिका की कई टॉप यूनिवर्सिटीज ऑनलाइन कोर्स मुहैया करा रही हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको किसी तरह कोई फीस नहीं देनी है। सभी कोर्सेज पूरी तरह से फ्री हैं। आइए टॉप-5 यूनिवर्सिटीज द्वारा करवाए जा रहे कोर्सेज के बारे में जानते हैं।
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT) image

MIT को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक माना जाता है। ये अक्सर QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप पर रहती है। MITका नंबर थ्योरी कोर्स ग्रेजुएट-लेवल कोर्स अलजेब्रिक और एनालिटिक नंबर थ्योरी में कई विषयों को कवर करेगा। माइक्रोइकोनॉमिक थ्योरी एंड पब्लिक पॉलिसी कोर्स भी काफी अच्छा है। इसी तरह से मेकिंग बुक्स: द रेनेसां एंड टुडे कोर्स उन लोगों के लिए जो कुछ अलग करना चाहते हैं, ये कोर्स शब्दों और इमेज की रिकॉर्डिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर नई टेक्नोलॉजी के इम्पैक्ट को एक्सप्लोर करता है। (mit.edu)


मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी image

मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक है। ये कई ऑनलाइन कोर्स ऑफर करती है। बिकम ए जर्नलिस्ट: रिपोर्ट द न्यूज: इस कोर्स में आप जर्नलिज्म के सोशल इम्पैक्ट और मुद्दों और ट्रेंड्स के बारे में पढ़ेंगे। इसके राइट ए फीचर-लेंथ स्क्रीनप्ले फॉर फिल्म और टेलीविजन: इस कोर्स में आप 20 हफ़्तों में फिल्म या टेलीविजन के लिए एक पूरा, फीचर-लेंथ स्क्रीनप्ले लिखेंगे। इसी तरह से आर्ट फॉर गेम्स स्पेशलाइजेशन: ये बिगिनर-फोकस्ड कोर्स आपको छह महीने की अवधि में 2D और 3D गेम आर्ट प्रोडक्शन की जरूरी बातें सिखाएगा। (msu.edu)


जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी image

जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 2012 से ऑनलाइन कोर्स दे रहा है। तब से 33 लाख लोगों ने इन वर्ल्ड-क्लास कोर्स की पढ़ाई की है। ये कोर्स अलग-अलग विषयों पर हैं। यहां कुछ कोर्स दिए गए हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं। इसमें पहला डेटा एनालिटिक्स इन बिजनेस है। दूसरा इनोवेशन लीडरशिप है, जो छह हफ्ते का है। ये कोर्स उन लोगों के लिए है जो इनोवेशन लीडर बनना चाहते हैं। सप्लाई चेन प्रिंसिपल्स भी इसका एक पॉपुलर कोर्स है। (gatech.edu)


यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, इरविन image

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, इरविन कई विषयों पर अलग-अलग कोर्स ऑफर करती है। इसका बेटर बिजनेस राइटिंग इन इंग्लिश कोर्स आपको अपनी राइटिंग में अपनी आवाज विकसित करने में मदद करेगा। इंट्रोडक्शन टू इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स में आप इलेक्ट्रॉनिक्स के बेसिक कॉम्पोनेंट्स के बारे में जानेंगे। गेम्स विदाउट चांस: कॉम्बिनेशनल गेम थ्योरी कोर्स कॉम्बिनेशनल गेम थ्योरी के लिए एक बिगिनर गाइड है। (uci.edu)


हार्वर्ड यूनिवर्सिटी image

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 600 से ज्यादा फ्री ऑनलाइन कोर्स कर रही है। इससे आपको बिना पैसे खर्च किए आइवी लीग एजुकेशन का एक्सपीरियंस मिल सकता है। यहां कुछ कोर्स दिए गए हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं। इसमें पहला शेक्सपियर की लाइफ और वर्क है। इस कोर्स में आप विलियम शेक्सपियर के नाटकों को पढ़ना सीखेंगे। दूसरा जस्टिस है, जो नैतिक और राजनीतिक दर्शन का परिचय है। तीसरा द हेल्थ इफेक्ट्स ऑफ क्लाइमेट चेंज है। (harvard.edu)

Loving Newspoint? Download the app now