Next Story
Newszop

अब कहां जाएंगे पहलगाम के आतंकी? 'ऑपरेशन सिंदूर' में नौ ठिकाने धवस्त, अब हमलावरों का अंत नहीं दूर

Send Push
श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले के ठीक दो हफ्ते बाद ही भारत ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत की तरफ से दागी गईं मिसाइलों ने पाकिस्तान समर्थित नौ आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया। इनमें जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर का बहावलपुर में स्थित सुभान अल्लाह मर्कज भी शामिल है। भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में खौफ है। उसने बौखलाहट मे सीमा पर फायरिंग की तो भारतीय सेना के जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया। पीओके में आतंकी ठिकानों के तबाह होने के बाद अब पहलगाम में गोलियां दागने वाले आतंकी का अंत भी नजदीक ही माना जा रहा है। कश्मीर में छिपे हुए हैं आतंकी 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए दो आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। ये दोनों आतंकवादी अभी कभी कश्मीर में छिपे हुए हैं। भारत ने इन आतंकियों की ट्रेनिंग वाले स्थानों को ऑपरेश सिंदूर में तबाह कर दिया है। सुरक्षाबलों के कश्मीर में जारी सर्च ऑपरेशन के बीच जल्द ही और गुड न्यूज मिल सकती है। भारतीय सेनाओं ने संयुक्त कार्रवाई में जिस तरह से पाकिस्तान से बदला लिया है। उसके बाद बैसरन वैली में गोलियां दागने वाले आतंकियों की रूह अब कांप रही होगी। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में वॉटर के बाद एयर स्ट्राइक से पूर पाकिस्तान में हड़कंप है। भारत की कार्रवाई की गूंज अमेरिका तक हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मुझे पता था कि कुछ बड़ा होने वाला है। सूत्रों की मानें तो यह भारत के ऑपरेशन का पहला चरण है अगर पाकिस्तान ने किसी प्रकार की हिमाकत की ताे उसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सुरक्षाबलों को मिले हैं सुराग ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पीओके में आतंकियों के बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई, बिलाल कैंप, कोटली कैंप, बरनाला कैंप, सरजल कैंप और मेहमूना कैंप को तबाह किया है। इनमें बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मर्कज काफी अहम है। यह अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 100 किमी दूर है। इसे JeM का प्रमुख हेडक्वार्टर माना जाता है। इसकी स्थापना मसूद अजहर ने यहीं की थी। पठानकोट हमले और पुलवामा हमले की साजिश यहीं से रची गई थी। पीओके में भारत की कड़ी कार्रवाई ने आतंकियों का मनोबल ध्वस्त होने की उम्मीद जा रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब जल्द ही पहलगाम हमले में शामिल आतंकी भी भारत की गिरफ्त में आ सकते हैं या फिर वे सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की गोलियों से छलनी होंगे। सीमा पर अलर्ट के बाद उनका पाकिस्तान जाना संभव नहीं हो पाएगा। सुरक्षाबलों को ओवर ग्राउंड वर्कर्स से पूछताछ में अहम जानकारियां मिली हैं। ऐसे में अगले कुछ दिनों में पहलगाम के दरिंदों पर बड़ी स्ट्राइक और उनका अंत नजदीक माना जा रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now