भारतीय घरों में अक्सर लोग गर्म-गर्म रोटी खाने के शौकीन होते हैं। लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से ठंडी रोटियां खानी पड़ती हैं। लगभग ज्यादातर लोगों के घरों में मेड लगी होती हैं जो, अपने टाइम पर आकर खाना बनाकर चली जाती हैं। अब एक-एक रोटी को गैस पर गर्म करना ना सिर्फ झंझट का काम होता है बल्कि गैस भी ज्यादा लगती है।
गैस पर डायरेक्ट गर्म की गई रोटी जल्दी कड़क भी हो जाती है। अब हर किसी के घर में माइक्रोवेव हो ये भी जरूरी नहीं है। ऐसे में कटेंट क्रिएटर चंदा भगत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कुकर की मदद से एक साथ कई रोटियां गर्म करके दिखाई हैं, इस ट्रिक की लोग तारीफ भी कर रहे हैं।
01
कटेंट क्रिएटर की ट्रिक की हो रही तारीफ
रोटी गर्म करने का आसान तरीका
इस तरह रोटी को रख सकते हैं सॉफ्ट
गैस पर डायरेक्ट गर्म की गई रोटी जल्दी कड़क भी हो जाती है। अब हर किसी के घर में माइक्रोवेव हो ये भी जरूरी नहीं है। ऐसे में कटेंट क्रिएटर चंदा भगत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कुकर की मदद से एक साथ कई रोटियां गर्म करके दिखाई हैं, इस ट्रिक की लोग तारीफ भी कर रहे हैं।
01
कटेंट क्रिएटर की ट्रिक की हो रही तारीफ

इस ट्रिक गर्म हुईं रोटियों को देखने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि वाह क्या बात है, तो दूसरे ने कहा- इस ट्रिक की सबसे अच्छी बात यही है कि आप एक साथ बहुत सारी रोटियों को गर्म कर सकते हैं जो कड़क नहीं होगी।
रोटी गर्म करने का आसान तरीका
इस तरह रोटी को रख सकते हैं सॉफ्ट
आप चाहें तो रोटी को सॉफ्ट रखने के लिए शिप्रा राय की ट्रिक आजमा सकते हैं। दरअसल उन्होंने रोटी के टिफिन के अंदर अदरक का तुकड़ा रखने की ट्रिक शेयर की थी। और, दावा है कि यह तरीका रोटी को लंबे वक्त तक मुलायम रखने के काम आताा है जिन्हें बिना गर्म किए भी खा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
मप्र सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 55 प्रतिशत
मप्र-महाराष्ट्र के बीच 10 मई को होगा ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना का एमओयू
संभल हिंसा : दूसरी बार एसआईटी के सामने पेश हुए सपा विधायक के बेटे सुहैल इकबाल
सोनभद्र के जंगल में बरगद के पेड़ से लटकते मिले लड़का-लड़की के शव
देश में सारे वाहन चालकों के लिए फिर बदला सिस्टम, FASTAG ख़त्म और अब लगवाना होगा GNSS. फ्री में पार होगा टोल प्लाजा ˠ