Next Story
Newszop

बच्चा नहीं हो रहा, पति की दूसरी शादी की तैयारी चल रही है, क्या करूं? प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब

Send Push

भारत में लोगों की मानसिकता ही कुछ ऐसी है कि शादी को एक साल होता नहीं है और लोग बच्‍चा करने के लिए कहने लगते हैं। वहीं जिन लोगों के शादी के दो से तीन साल बाद तक भी बच्‍चे नहीं होते हैं, उन्‍हें तो ताने मिलने शुरू हो जाते हैं। इन्‍हें रिश्‍तेदार अपशब्‍द कहने से भी पीछे नहीं हटते हैं।

एक तरफ कंसीव न कर पाने का मानसिक और शारीरिक दबाव और दूसरी तरफ सोसायटी का प्रेशर, इस सबके बीच कपल्‍स के लिए ये जर्नी और भी ज्‍यादा मुश्किल हो जाती है। अगर आप भी इस तरह की परिस्थिति से जूझ रही हैं, तो शायद प्रेमानंद महाराज के शब्‍द आपके टूटे हुए दिल को राहत पहुंचा सकते हैं।

फोटो साभार: pexels&Instagram (bhajanmarg_official)


12 साल हो चुके हैं, बच्‍चा नहीं हो पा रहा image

प्रेमानंद महाराज की एक सभा में एक महिला ने पूछा कि उसे संतान नहीं हो पा रही है और इस वजह से लोग उसे बहुत ताने मारते हैं। वो बहुत स्‍ट्रेस में है और उसकी शादी को 12 साल हो चुके हैं लेकिन बच्‍चा नहीं हो पा रहा है। उसने कंसीव भी किया था लेकिन उसका मिसकैरेज हो गया। अब लोगों के तानों से वो परेशान आ गई है। यहां तक कि पति की भी दूसरी शादी करवाने तक की बात चलने लगी है।

सभी फोटो साभार: pexels


प्रेमानंद महाराज का जवाब image

महिला के दुख को देखकर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि समाज तो ताने मारता रहेगा और इस तरह की बातें करता रहेगा लेकिन आपको उन पर ध्‍यान नहीं देना है और न ही उनकी सलाह माननी है। प्रेमानंद महाराज का कहना है कि पूर्व जन्‍म के कुछ कर्मों के फलस्‍वरूप संतान आती और चली जाती है।


संतान नहीं हो रही, तो क्‍या करें image

आध्‍यात्मिक व्‍यक्‍ति होने की वजह से प्रेमानंद महाराज ने उस महिला को ईश्‍वर का ध्‍यान और उपासना करने की सलाह दी। उन्‍होंने यह भी कहा कि भी इंसान के लिए संतान न होने से बड़ा और कोई दुख नहीं होता है। इससे उबरने के लिए ईश्‍वर का ध्‍यान करें और उनकी सेवा में लीन रहें।


तनाव दे सकता है धोखा image

कंसीव न कर पाने पर स्‍ट्रेस होना लाजिमी है लेकिन आपको यह भी पता होगा कि तनाव के कारण कंसीव करने के चांसेस भी कम होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप स्‍ट्रेस में ही रहेंगी, तो आपके लिए गर्भधारण करना और भी ज्‍यादा मुश्किल होता चला जाएगा।mayoclinichealthsystemके अनुसार आपकोस्‍ट्रेस को दूर करने के तरीकेखोजने चाहिए।


तनाव से कैसे रहें दूर? image

इसके लिए आप डीप ब्रीदिंग, मेडिटेशन जैसे तरीके अपना सकती हैं। ये तनाव को दूर करती हैं और इनफर्टिलिटी से होने वाले स्‍ट्रेसको भी इसकी मदद से दूर किया जा सकता है। ध्‍यान रखें, लोगों के ताने सुनने और तनाव लेने से कुछ हासिल नहीं होगा।

Loving Newspoint? Download the app now