हम लड़कियों को मेकअप करने का खूब शौक होता है। लेकिन मेकअप करने के साथ-साथ हमें स्किन की हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहिए। केमिकल वाले मेकअप प्रोडक्ट्स हमारे चेहरे को खराब कर सकते हैं। इसलिए हमेशा मेकअप को साफ करके चेहरे को क्लीन रखना चाहिए। ऐसा न करने से आगे चलकर स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।
कुछ ऐसा ही चीन की एक महिला के साथ हुआ, जिसका चेहरा देखकर कई लड़कियां मेकअप से तौबा कर लेंगी। दरअसल, चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिलिन प्रांत की 37 साल की गाओ नाम की महिला का चेहरा अब दूसरों के लिए चेतावनी बन गया है।
22 साल तक नहीं धोया चेहरा
SCMP की रिपोर्ट के मुताबिक गाओ ने 22 साल तक रोज मेकअप लगाया, लेकिन कभी भी चेहरा सही से नहीं धोया। अब उनका चेहरा सूज गया है और उस पर लाल और दर्दनाक दाने निकल आए हैं। इतना ही नहीं, कुछ जगहों पर बैंगनी रंग के निशान भी दिखने लगे हैं। गाओ का यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं।
आखिर क्यों नहीं धोया चेहरा ?गाओ को मेकअप करने का शौक 15 साल की उम्र में अपनी मां की लिपस्टिक देखकर हुआ था। इसके बाद उन्होंने हर दिन मेकअप करना शुरू कर दिया। उनका मानना था, 'अगर अगले दिन फिर से मेकअप करना है तो उसे हटाने की क्या जरूरत?'
रात में भी वह सिर्फ पानी से चेहरा धोकर सो जाती थीं। उन्होंने कभी क्लेंजर या फेसवॉश से सही तरीके से चेहरा साफ नहीं किया। इस साल की शुरुआत में गाओ के चेहरे पर तेज एलर्जी हो गई। उनके चेहरे पर इतनी खुजली होने लगी जैसे हजारों चींटियां चल रही हों। चेहरा सूज गया, झुर्रियां पड़ गईं और हालत इतनी खराब हो गई कि उन्होंने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया।
कैसे बिगड़ा चेहरा?गाओ ने स्किन एक्सपर्ट्स के पास जाने की बजाय एक लोकल ब्यूटी क्लिनिक से इलाज करवाया। वहां उन्हें स्किन बूस्टर इंजेक्शन दिए गए, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई और चेहरा बैंगनी पड़ गया।
गाओ ने माना कि उन्होंने सालों तक सस्ते फाउंडेशन का इस्तेमाल किया, जिससे उनकी स्किन को नुकसान हुआ। उन्होंने दूसरों को सलाह दी कि हर नए ब्यूटी प्रोडक्ट को बिना जांचे-परखे इस्तेमाल न करें।
गाओ की हालत देखकर कई डॉक्टर्स ने कहा कि 22 साल तक चेहरा न धोना, सस्ते ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना और बार-बार स्टेरॉयड क्रीम लगाने से स्किन की ऐसी हालत हो सकती है।
कुछ ऐसा ही चीन की एक महिला के साथ हुआ, जिसका चेहरा देखकर कई लड़कियां मेकअप से तौबा कर लेंगी। दरअसल, चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिलिन प्रांत की 37 साल की गाओ नाम की महिला का चेहरा अब दूसरों के लिए चेतावनी बन गया है।
22 साल तक नहीं धोया चेहरा
SCMP की रिपोर्ट के मुताबिक गाओ ने 22 साल तक रोज मेकअप लगाया, लेकिन कभी भी चेहरा सही से नहीं धोया। अब उनका चेहरा सूज गया है और उस पर लाल और दर्दनाक दाने निकल आए हैं। इतना ही नहीं, कुछ जगहों पर बैंगनी रंग के निशान भी दिखने लगे हैं। गाओ का यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं।
आखिर क्यों नहीं धोया चेहरा ?गाओ को मेकअप करने का शौक 15 साल की उम्र में अपनी मां की लिपस्टिक देखकर हुआ था। इसके बाद उन्होंने हर दिन मेकअप करना शुरू कर दिया। उनका मानना था, 'अगर अगले दिन फिर से मेकअप करना है तो उसे हटाने की क्या जरूरत?'
रात में भी वह सिर्फ पानी से चेहरा धोकर सो जाती थीं। उन्होंने कभी क्लेंजर या फेसवॉश से सही तरीके से चेहरा साफ नहीं किया। इस साल की शुरुआत में गाओ के चेहरे पर तेज एलर्जी हो गई। उनके चेहरे पर इतनी खुजली होने लगी जैसे हजारों चींटियां चल रही हों। चेहरा सूज गया, झुर्रियां पड़ गईं और हालत इतनी खराब हो गई कि उन्होंने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया।
कैसे बिगड़ा चेहरा?गाओ ने स्किन एक्सपर्ट्स के पास जाने की बजाय एक लोकल ब्यूटी क्लिनिक से इलाज करवाया। वहां उन्हें स्किन बूस्टर इंजेक्शन दिए गए, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई और चेहरा बैंगनी पड़ गया।
गाओ ने माना कि उन्होंने सालों तक सस्ते फाउंडेशन का इस्तेमाल किया, जिससे उनकी स्किन को नुकसान हुआ। उन्होंने दूसरों को सलाह दी कि हर नए ब्यूटी प्रोडक्ट को बिना जांचे-परखे इस्तेमाल न करें।
गाओ की हालत देखकर कई डॉक्टर्स ने कहा कि 22 साल तक चेहरा न धोना, सस्ते ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना और बार-बार स्टेरॉयड क्रीम लगाने से स्किन की ऐसी हालत हो सकती है।
You may also like
सुपरमैन की फिल्म में 'बागी' की 'एंट्री', टाइगर श्रॉफ ने दी प्रतिक्रिया
पिछले 15 साल में तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली जैसा खिलाड़ी नहीं आया : केन विलियमसन
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
भगवद् गीता मनोविज्ञान का अद्भुत ग्रन्थ : स्वामी ज्ञानानन्द महाराज
मुस्लिम लाेग इंसानियत का धर्म निभाएं, कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों पर फूल बरसाएं :: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी