मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेश पर मुंबई पुलिस उनकी जासूसी कर रही है। हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद तीसरी बार उनकी जासूसी की गई है।
महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में उनके सरोजनी आश्रम में घुस आया और उनसे सवाल-जवाब करने लगा। उन्होंने बताया कि अधिकारी ने उनसे पूछा कि क्या वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं और क्या पत्रकार उनसे मिलने आए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या विपक्षी नेताओं की जासूसी ऐसे ही की जाती है। उन्होंने कहा कि पहले पेगासस के जरिए फोन टैप किए जाते थे और अब पुलिस को विपक्षी नेताओं के बेडरूम में भेजा जा रहा है।
'नाना पटोले के फोन की भी निगरानी हुई'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि उन्होंने गौदेवी पुलिस स्टेशन को फोन किया। उनका कहना था कि उनके आश्रम में आए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसको ऊपर के अफसरों का आदेश है। उन्होंने आगे बताया कि फोन करने पर गौदेवी पुलिस ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उनसे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे, नाना पटोले के फोन की निगरानी भी की जा रही थी। जिसके बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला पर शक पैदा हुआ था।
डीजीपी को हटाने के लिए लिखा था पत्र
इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान, नाना पटोले ने निष्पक्ष चुनाव के लिए रश्मि शुक्ला को पद से हटाने की मांग करते हुए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था। इस पूरे मामले को लेकर एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि विपक्षी नेताओं पर नजर रखने के लिए किसी को कोई निर्देश नहीं दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि अगर हमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से कोई शिकायत मिलती है तो हम घटना की जांच करेंगे।
You may also like

3 नवंबर 2025 मेष राशिफल: कार्यक्षेत्र में रहेगा दबाव, हनुमान चालीसा के पाठ से बनेंगे बिगड़े काम

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, पाकिस्तान में भी महसूस किए गए झटके, दहशत

बेटीˈ ने देख लिया मां का अश्लील VIDEO, क्राइम पेट्रोल देख सीखी बचने के तरीके, फिर दृश्यम देख पति का…﹒

Stocks to Buy: आज Intellect Design और IDBI Bank समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के संकेत

नशे की लत में युवक ने की पत्नी की हत्या




