Next Story
Newszop

राहुल-अखिलेश, प्रियंका-डिंपल जैसे दिग्गजों के बीच युवा सांसद के चर्चे, प्रिया सरोज को जिसने देखा उसने कहा- वाह

Send Push
लखनऊ: वोटर लिस्ट के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के सांसदों के मार्च में सोमवार को कई नेता चर्चा में आए। सबसे ज्यादा ध्यान खींचा समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने, जो बैरिकेडिंग ही फांद गए। राहुल, प्रियंका गांधी से लेकर तमाम नेताओं ने आक्रामक ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। इन सबके बीच सपा की एक और युवा नेता भी थीं, जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा। ये थीं जौनपुर की मछलीशहर सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज। एक तरफ प्रिया सरोज टीएमसी की बेहोश होती सांसद को संभालती नजर आईं तो दूसरी तरफ प्रियंका, डिंपल के साथ जमकर नारेबाजी करती दिखीं।



दरअसल मार्च के दौरान भीषण गर्मी और उमस में टीएमसी की सांसद मिताली बाघ अचानक बदहवास हो गईं। वह बेहोशी में खड़े-खड़े गिर रही थींकि प्रिया सरोज ने उन्हें संभाल लिया। मौके पर टीएमसी सांसद सायोनी घोष भी आ गईं। उन्होंने भी मिताली को सहारा दिया। इस दौरान प्रिया सरोज गाड़ी बुलाती रहीं। इसके बाद उन्होंने मिताली को बिठाया और पानी की छींटों से राहत देने की कोशिश कीं। इस दौरान राहुल गांधी भी मौके पर पहुंच गए और उन्हें पास ही एक गाड़ी में पहुंचाया।





इसके बाद प्रिया सरोज प्रदर्शन में फिर जोश के साथ शामिल हो गईं। वह प्रियंका गांधी, डिंपल यादव और तमाम सांसदों के साथ हिरासत में ली गईं। बस के अंदर वह पूरे जोश के साथ नारेबाजी करती रहीं। बता दें कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कुछ वीडियो तथ्यों के साथ आरोप लगाए कि चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी ने वोट चोरी की है। S.I.R के खिलाफ सोमवार को विपक्षी दलों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार पर हमला किया। सभी दलों ने संसद भवन में एक साथ आकर मार्च निकाला। इस दौरान अखिलेश यादव बैरिकेडिंग लांघ गए। वहीं प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, डिंपल यादव और तमाम नेता जोरदार नारेबाजी करते रहे।
Loving Newspoint? Download the app now