आज 11 नवंबर यानी ग्यारहवां महीना है और तारीख है 11 यानी आज 11 11 का संयोग बना है। इसको लेकर मार्केट में हौवा बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि आज 11 : 11 है तो आज का दिन बहुत ही खास है। दरअसल यह ट्रेंड साल 2011 से शुरू हुआ है। जब भी 11 : 11 यानी 11 नवंबर का दिन आता है एक नया ट्रेंड शुरू हो जाता है कि आज का दिन खास होगा। लेकिन आपको बता दें कि, 11 : 11 अंक कतई भी शुभ नहीं है। इसलिए इसको लेकर कोई भी धारणा मन में नहीं रखें कि 11 11 है तो आज का दिन विशेष रूप से अच्छा हो सकता है। आइए जानते अंकज्योतिष के अनुसार 11 11 का क्या मतलब है।
अंकज्योतिष में राहु को 4 अंक का स्वामी माना गया है। राहु विस्फोट, दुर्घटना, अग्निकांड, गुप्तयोजनाओं का कारक ग्रह है। ज्योतिषशास्त्र में इसको पाप ग्रह कहा गया है। ऐसे में आप 11 11 को जोड़कर देखिए तो आपको कौन सा अंक प्राप्त होता है। 1+1+1+1 = 4 यानी साफ स्पष्ट है कि 11 11 कहीं से भी शुभ नहीं है। इस पर आपको एक और बड़ा रहस्य बता रहा हूं कि 2025 का 11 11 और भी नीम चढा करेला है।
आप साल और दिन के अंक को जोड़कर देखिए तो पाएंगे कि 11 नवंबर 2025 का दिन राहु से प्रबल प्रभावी है। क्योंकि 1+1+1+1+2+0+2+5= इनको जोड़ने पर आपको अंक प्राप्त होगा 13 यानी 1+3=4 यानी साल और दिन दोनों का योग करने पर भी राहु का नंबर आ रहा है। और जो घटना घटनाक्रम वर्तमान में देश में व्याप्त है वह भी इशारा कर रहा है कि राहु प्रभावी है। ऐसे में 11 11 सोचकर कोई भी जोखिम वाला काम न करें। सतर्कता बरतें और संयमित होकर काम करें।
वर्तमान में राहु का गोचर कुंभ राशि में हो रहा है। जो भारत देश की कुंडली में लग्न स्थान पर विराजमान है। और वर्तमान में दशम भाव से गोचर कर रहा है जिसे अनुकूल गोचर नहीं कहा जा सकता है।
अंकज्योतिष में राहु को 4 अंक का स्वामी माना गया है। राहु विस्फोट, दुर्घटना, अग्निकांड, गुप्तयोजनाओं का कारक ग्रह है। ज्योतिषशास्त्र में इसको पाप ग्रह कहा गया है। ऐसे में आप 11 11 को जोड़कर देखिए तो आपको कौन सा अंक प्राप्त होता है। 1+1+1+1 = 4 यानी साफ स्पष्ट है कि 11 11 कहीं से भी शुभ नहीं है। इस पर आपको एक और बड़ा रहस्य बता रहा हूं कि 2025 का 11 11 और भी नीम चढा करेला है।
आप साल और दिन के अंक को जोड़कर देखिए तो पाएंगे कि 11 नवंबर 2025 का दिन राहु से प्रबल प्रभावी है। क्योंकि 1+1+1+1+2+0+2+5= इनको जोड़ने पर आपको अंक प्राप्त होगा 13 यानी 1+3=4 यानी साल और दिन दोनों का योग करने पर भी राहु का नंबर आ रहा है। और जो घटना घटनाक्रम वर्तमान में देश में व्याप्त है वह भी इशारा कर रहा है कि राहु प्रभावी है। ऐसे में 11 11 सोचकर कोई भी जोखिम वाला काम न करें। सतर्कता बरतें और संयमित होकर काम करें।
वर्तमान में राहु का गोचर कुंभ राशि में हो रहा है। जो भारत देश की कुंडली में लग्न स्थान पर विराजमान है। और वर्तमान में दशम भाव से गोचर कर रहा है जिसे अनुकूल गोचर नहीं कहा जा सकता है।
You may also like

एनडीए की बंपर जीत तय, महागठबंधन का सूपड़ा साफ : रोहन गुप्ता

अंता विधानसभा उपचुनाव: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान, प्रचार से गायब रहने पर दी सफाई, बोले पर्दे के पीछे हमने काम किया'

कल का मौसम 12 नवंबर: 5 राज्यों में शीत लहर की चेतावनी, इन इलाकों में बारिश बढ़ाएगी ठंड; दिल्ली वाले रहें सावधान

Rashifal 12 nov 2025: इन राशियों के जातकों के लिए अच्छा होगा दिन, मिलेगा आपको लाभ, जाने क्या कहता हैं राशिफल

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट, टॉस के लिए होगा 'गोल्ड कॉइन' का इस्तेमाल : रिपोर्ट –




