प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश हित हमेशा सर्वोपरि है। पिछली सरकारों में स्वार्थ की वजह से फैसले टाले जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब फैसले तुरंत लिए जाते हैं। अब हालात पूरी तरह से बदल गए हैं।उन्होंने एबीपी नेटवर्क के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हमारे बैंकिस सेक्टर, जो इकॉनामी की रीढ़ होता है। पहले ऐसी कोई समिट नहीं होती थी, जो बैंकों के घाटे पर बात किए बिना पूरी हो जाए। बैंक पहले पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गए थे। आज भारत का बैंकिंग सेक्टर दुनिया के सबसे मजबूत सिस्टम में से एक है। हमारे बैंक प्रॉफिट में हैं।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पानी का जिक्र किया। पानी का जिक्र होते ही लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग समझदार हैं, बहुत जल्दी समझ गए। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश के पूर्व पीएम ने माना था कि अगर सरकार 1 रुपये किसी गरीब को भेजती है तो 85 रुपये लुट जाते हैं। सरकारें बदलती रहीं, लेकिन गरीब को पूरा पैसा मिले, इस दिशा में कोई काम ही नहीं हुआ। अगर दिल्ली से 1 रुपया निकले तो पूरा का पूरा गरीब के खाते में पहुंचना चाहिए। इसके लिए हमने बैंकिंग सिस्टम को मजबूत किया।
You may also like
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी
JEE Advanced 2025 परीक्षा कल से! एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले ज़रूर पढ़ें ये जरूरी गाइडलाइंस, नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी
अगर आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने किया क्वालीफाई तो मैं भी स्टेडियम में रहूंगा: एबी डी विलियर्स
सफेद जर्सी से भरा चिन्नास्वामी स्टेडियम... विराट कोहली को फैंस का ट्रिब्यूट, क्या है पीछे की कहानी?