Next Story
Newszop

Bigg Boss OTT 4 कंफर्म, सलमान खान ही करेंगे होस्ट! नई रिपोर्ट में प्रीमियर से लेकर कहां होगी स्ट्रीम का दावा

Send Push
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर हर दिन नए-नए तरह के दावे किए जा रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि 'बिग बॉस 19' कलर्स चैनल पर जुलाई 2025 में प्रीमियर होगा। लेकिन अब नई रिपोर्ट सामने आई है कि 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' अगस्त में स्ट्रीम होने जा रहा है। खास बात ये है कि इसे सलमान खान ही होस्ट करेंगे। यानी जाहिर है कि टीवी पर आने वाले 'बिग बॉस' के लिए फैंस को अभी इंतजार करना होगा। इसके अक्टूबर-नवंबर के बाद आने की उम्मीद जताई जा रही और ये करीब साढ़े पांच महीने तक टेलीकास्ट होगा। 'बिग बॉस तक' ने कंफर्म किया है कि Bigg Boss OTT 4 जल्द ही आने वाला है। आप इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे। होस्ट सलमान खान होंगे। मालूम हो कि पिछले सीजन को अनिल कपूर ने होस्ट किया था और पहले सीजन की मेजबानी करण जौहर ने की थी। भाईजान ने सिर्फ दूसरा सीजन होस्ट किया था, जिसके विनर यूट्यूबर एल्विश यादव थे। 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' कब शुरू होगा?इसको लेकर भी अपडेट सामने आया है। इसी रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि BB OTT 4 अगस्त में शुरू हो सकता है। वो भी पहले हफ्ते से। यानी मेकर्स जून-जुलाई से ही जानी-मानी हस्तियों से संपर्क करना शुरू कर सकते हैं। चैनल से मतभेद खत्म, कलर्स पर ही आएगा शो 'बिग बॉस' को लेकर अब तक कई अपडेट्स आ चुके हैं। पहले कहा जा रहा था कि क्रिएटिव मतभेद के ये शो कलर्स चैनल पर नहीं आएगा। इसके सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने की बात कही जा रही थी। खैर। ये विवाद भी खत्म हो गया। BB 19 को आप कलर्स चैनल पर ही देखेंगे। जुलाई में BB 19 के आने की थी खबरइसके बाद ये रिपोर्ट सामने आई कि जून में BB 19 का प्रोमो आएगा और जुलाई के पहले हफ्ते में ये टीवी पर प्रीमियर होगा। ये शो वैसे तो तीन महीने चलता है, लेकिन इस बार ये पांच से साढ़े 5 महीने तक ऑनएयर होगा। फिर रिपोर्ट आई कि इस बार शो में यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए कोई जगह नहीं है। इस पर टीवी और फिल्मों की जानी-मानी हस्तियों को ही चुना जाएगा। 'बिग बॉस 18' के बाद अब बिग बॉस ओटीटी चूंकि टीवी पर 'बिग बॉस' खत्म होने के बाद इसका ओटीटी सीजन आता है। ऐसे में 'बिग बॉस 18' के खत्म होने के बाद अब 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' के ही आने की उम्मीद है। जाहिर है कि 'बिग बॉस 19' और 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' साथ में नहीं टेलीकास्ट नहीं हो सकते। और टीवी पर 'बिग बॉस' के आने का समय हमेशा अक्टूबर के बाद ही रहा है। इसलिए आपको फिलहाल टीवी वाले बिग बॉस के लिए इंतजार करना होगा। और अब फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि इस बार ओटीटी वर्जन पर कौन-सी हस्तियां पार्टिसिपेट करेंगी।
Loving Newspoint? Download the app now