नई दिल्लीः दिल्ली गोल मार्केट में भारत की वीरांगनाओं को समर्पित म्यूजियम को बनाने के लिए आसपास के कई रास्तों पर ट्रैफिक की नो एंट्री और डायवर्जन के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग को ट्रैफिक डायवर्जन संबंधी कदम उठाने से पहले वहां स्थित स्कूलों, RWA, मार्केट असोसिएशन आदि से बातचीत करनी चाहिए थी।
NDMC के कुल 15 स्कूल हैं
एनबीटी सुरक्षा कवच ग्रुप से जुड़े RWA फेडरेशन राजधानी नागरिक कल्याण समिति अध्यक्ष प्रीतम धारीवाल ने बताया कि NDMC के बाल्मीकि मंदिर स्कूल, अटल आदर्श एनपी बॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल, आरके आश्रम लेन लाल स्कूल, हैवलॉक स्क्वॉयर स्कूल, गोल मार्केट गर्ल्स स्कूल, अटल आदर्श प्राथमिक और सीनियर सेकंडरी बंगाली बालिका विद्यालय, रायसीना बंगाली स्कूल, डीईटीए तमिल स्कूल, गोल मार्केट केंद्रीय विद्यालय, हरकोर्ट बटलर सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेंट थॉमस और सेंट कोलंबस आदि 15 स्कूल हैं।
स्टूडेंट्स-पेरेंट्स हो रहे परेशान
रास्ता बंद करने और डायवर्जन के कारण हजारों स्कूल स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आरके आश्रम मार्ग से आने वाले ट्रैफिक को गोल मार्केट राउंड अबाउट से डॉक्टर लेन से वापस शहीद भगत सिंह मार्ग क्रॉस करके भगत सिंह मार्केट लेन, हनुमान किया गया है। कनॉट प्लेस, शिवाजी स्टेडियम से पेशवा रोड को मंदिर मार्ग तक वनवे कर दिया गया है। इससे पेशवा रोड से ट्रैफिक जा सकता है, लेकिन मंदिर मार्ग से गोल मार्केट आ नहीं सकता है।
NDMC के कुल 15 स्कूल हैं
एनबीटी सुरक्षा कवच ग्रुप से जुड़े RWA फेडरेशन राजधानी नागरिक कल्याण समिति अध्यक्ष प्रीतम धारीवाल ने बताया कि NDMC के बाल्मीकि मंदिर स्कूल, अटल आदर्श एनपी बॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल, आरके आश्रम लेन लाल स्कूल, हैवलॉक स्क्वॉयर स्कूल, गोल मार्केट गर्ल्स स्कूल, अटल आदर्श प्राथमिक और सीनियर सेकंडरी बंगाली बालिका विद्यालय, रायसीना बंगाली स्कूल, डीईटीए तमिल स्कूल, गोल मार्केट केंद्रीय विद्यालय, हरकोर्ट बटलर सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेंट थॉमस और सेंट कोलंबस आदि 15 स्कूल हैं।
स्टूडेंट्स-पेरेंट्स हो रहे परेशान
रास्ता बंद करने और डायवर्जन के कारण हजारों स्कूल स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आरके आश्रम मार्ग से आने वाले ट्रैफिक को गोल मार्केट राउंड अबाउट से डॉक्टर लेन से वापस शहीद भगत सिंह मार्ग क्रॉस करके भगत सिंह मार्केट लेन, हनुमान किया गया है। कनॉट प्लेस, शिवाजी स्टेडियम से पेशवा रोड को मंदिर मार्ग तक वनवे कर दिया गया है। इससे पेशवा रोड से ट्रैफिक जा सकता है, लेकिन मंदिर मार्ग से गोल मार्केट आ नहीं सकता है।
You may also like
Israel-Hamas: संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान, गाजा में हर दिन इन कारणों से मारे जा रहे 28 बच्चे
Himachal Congress New President: कौन होगा हिमाचल कांग्रेस का नया अध्यक्ष, रेस में तीन नाम, जानें किसका पलड़ा भारी
संभल के साथ पाप करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी... विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, 659 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी
भारत के पास विशाल घरेलू बाजार, अमेरिकी टैरिफ कोई बड़ी समस्या नहीं : मार्क मोबियस
प्रयागराज में चार लाख का इनामी बदमाश ढेर