Next Story
Newszop

गुरुग्राम में युवराज सिंह ने खोला पहला KOCA रेस्तरां, पहुंच जाएं GF के साथ, यहां मिलेगा देसी-विदेशी खाना

Send Push
आज देश में विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक के फेमस रेस्तरां लोगों का दिल जीत रहे हैं, वहीं अब इस बिजनेस में युवराज सिंह भी आ गए हैं। ऐसे में क्रिकेटरों द्वारा रेस्तरां खोलने का चलन अब बढ़ रहा है। बता दें, युवराज सिंह ने गुरुग्राम में अपना पहला रेस्तरां 'KOCA' खोल दिया है। जहां खाने- पीने के शौकीनों को पंजाबी अंदाज में ग्लोबल ट्विस्ट के साथ होम स्टाइल कंफर्ट फूड परोसा जाएगा।

अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक अच्छे रेस्तरां में खाने की तलाश में रेस्तरां के ऑप्शन सर्च कर रहे हैं, तो यहां आया जा सकता है। आइए जानते हैं 'KOCA' रेस्तरां के बारे में, क्या है इसकी खासयित। (photo credit: unsplash.com and wikimedia commons)
गुरुग्राम में कहां है 'KOCA' रेस्तरां image

गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित नए हाई-स्ट्रीट कॉम्प्लेक्स गोल्फ एवेन्यू 42 में स्थित, दो फ्लोर का ये रेस्तरां है, जो 4,000 वर्ग फीट में फैला है। यह रेस्तरां, उन लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करेगा जो बढ़िया खाना और हाई- एनर्जी एटमॉस्फियर की तलाश में है।


खास है रेस्तरां का नाम image

'KOCA' एक पंजाबी वर्ड है, जिसका मतलब है 'किचन ऑफ सेलिब्रेटरी आर्ट्स'. अपने गुरुग्राम के रेस्तरां के बारे में उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि लोग यहां आएं और यहां के खाने का भरपूर मजा लें। हम नहीं चाहते कि लोग यहां आकर कहें कि यह जगह तो बढ़िया है, लेकिन खाना एवरेज दर्जे का है"।


जान लें रेस्तरां के मेनू के बारे में image

कोका के मेनू में पैन-एशियाई और ग्लोबल इनफ्लुएंस का कॉम्बिनेशन मिलेगा। बता दें, रेस्तरां का मेनू जो युवराज के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर और उनकी यात्राओं से प्रेरित है। ऐसे में अगर आप यहां आ रहे हैं, तो यकीन देशों का खाना आपको इस रेस्तरां में खाने का मौका मिलेगा।


यहां आकर जरूर ट्राई करें ये चीजें image

रेस्तरां में तंदूरी एवोकाडो हम्मस, टोगरशी शिचिमी क्रैकर्स, वसाबी चाट थी काफी फेमस है। इसी के साथ अगर आप सलाद खाने के शौकीन है, तो ये रेस्तरां आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगा। यहां आप थाई आम का सलाद, कोका सीजर सलाद और किम्ची बुराटा सलाद खा सकते हैं।


रेस्तरां के कढ़ी चावल के दीवाने हो जाएंगे आप image

अगर आपको लग रहा है कि रेस्तरां में सिर्फ विदेशी खाना मिलेगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। यहां आपको देसी खाना भी परोसा जाएगा। खास बात ये है कि इन देसी खाने के मेनू में वो खाना शामिल किया गया है, जो युवराज को बचपन से लेकर आज भी पसंद है। राजमा एवोकैडो गलौटी और कढ़ी चावल रिसोट्टो शामिल हैं। जिसमें अरबोरियो चावल को बेस के रूप में इस्तेमाल किया गया है, जबकि पकौड़े नारियल और वसाबी की फिलिंग से भरे हुए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now