ग्वालियर: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच जवानों की छुट्टियां रद्द हो गई है। छुट्टी रद्द होने के बाद हमारे जवान किसी से तरह से ड्यूटी पर वापस लौट रहे हैं। इस दौरान ड्यूटी पर लौट रहे आर्मी जवानों से मालवा एक्सप्रेस में रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। जवान जम्मू में ड्यूटी पर जा रहा था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने TTE को सस्पेंड कर दिया है। सूबेदार और अग्निवीर से पैसे लिएग्वालियर के सूबेदार विनोद कुमार दुबे ने आरोप लगाया है कि मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12919) में TTE ने उनसे और उनके साथी अग्नि वीर से रिश्वत ली। ट्रेन में बहस करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें TTE जवान को वीडियो बनाने से मना कर रहा है। जवान विनोद कुमार के एक परिचित ने इस घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद रेलवे ने TTE दलजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया। दलजीत सिंह लुधियाना डिवीजन में तैनात है। यह घटना 9 मई को सोनीपत और पानीपत के बीच हुई थी। ग्वालियर से जम्मू के लिए रवाना हुएसूबेदार विनोद कुमार दुबे सेना में हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें 8 मई को ड्यूटी के लिए ग्वालियर से जम्मू जाना था। उन्होंने मालवा एक्सप्रेस से सामान्य टिकट पर यात्रा शुरू की। 9 मई की सुबह लगभग 9 बजे ट्रेन सोनीपत और पानीपत के बीच से गुजर रही थी। तभी TTE ने उनसे टिकट मांगा। दुबे ने अपना जनरल टिकट और आर्मी का आई कार्ड दिखाया। उन्होंने यह भी बताया कि वे ड्यूटी के लिए जम्मू जा रहे हैं। इसके बावजूद TTE ने उन पर जुर्माना लगाने की बात कही और जनरल कोच में जाने के लिए कहा। अग्निवीर से 150 रुपए की रिश्वत लीकोच में दुबे के साथ यात्रा कर रहे अग्निवीर जाहिर खान से TTE ने 150 रुपए की रिश्वत ली। उसने टिकट देने की बजाय जनरल टिकट पर ही कुछ लिख दिया। उसने रसीद भी नहीं बनाई। दुबे ने बताया कि वे 25 दिन की छुट्टी पर आए थे। उन्हें 12 मई को वापस जाना था, लेकिन छुट्टी कैंसिल होने के बाद 9 मई को ही रवाना हुए। रेलवे ने लिए एक्शनजवान के परिचित ने ट्वीट किया तो रेलवे ने एक्शन लिया है। उत्तर रेलवे ने एक्सल पर लिखा कि सम्बंधित कर्मचारी (दलजीत सिंह, TTI/LDH) को निलंबित कर दिया गया है और फैक्ट फाइंडिंग इन्क्वायरी प्रारम्भ कर दी गई है। इस संबंध में तद्नुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जेल भेजने की धमकीजवान विनोद कुमार ने बताया कि TTE ने उनसे कहा कि वह उन्हें जेल भेज देगा। इस पर जवान ने कहा कि हम बॉर्डर पर जाने के लिए निकले थे, अब अगर आप चाहें तो जेल ही भेज दीजिए। तो TTE कहने लगा कि आप जनरल, कर्नल या कोई भी बने रहें, मुझे उससे कोई मतलब नहीं। जवान ने TTE को अपना कैंटीन कार्ड भी दिखाया, लेकिन उसने फिर भी रिश्वत मांगी।
You may also like
क्या अखिलेश यादव तोड़ेंगे INDIA गठबंधन, बीजेपी से मिलाएंगे हाथ?
भारतीय रेलवे ने सिक्किम में मेली से डेंटम तक नई रेलवे लाइन के सर्वेक्षण को दी मंजूरी
मासूम स्कूली बच्चों की हत्या करने पर पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत : धर्मेंद्र प्रधान
दिल्ली में राशन की कोई कमी नहीं : मनजिंदर सिंह सिरसा
अगलगी में 50 से अधिक घर जलकर राख