Next Story
Newszop

त्योहार से पहले विमान यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्पाइसजेट ने ले लिया है बड़ा फैसला

Send Push
नई दिल्ली: भारत में बढ़ते जा रहे हवाई यात्रियों और आगामी फेस्टिव सीजन की मांग को देखते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस अपने एयरक्राफ्ट के बेड़े में बढ़ोतरी कर रही है। इसके लिए उसने जहां पहले 10 बोइंग 737 को लीज पर लेने के दो ऑर्डर दिए थे। वहीं आठ बोइंग 737 लेने के लिए एक और ऑर्डर दिया गया है। सभी हवाई जहाज विदेशों से लीज पर लिए जा रहे हैं।



18 बोइंग 737 एयरक्राफ्ट अक्टूबर तक उड़ान भरने के लिए हो जाएंगे तैयार

स्पाइसजेट ने बताया कि सारे 18 बोइंग 737 एयरक्राफ्ट अक्टूबर तक उनके बेड़े में शामिल हो जाएंगे। इसके बाद उनकी डोमेस्टिक और आसपास इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर मांग को पूरा किया जा सकेगा। साथ ही फेस्टिव सीजन और सर्दियों के मौसम में बढ़ती फ्लाइट की डिमांड को भी काफी हद तक पूरा करने में कामयाबी मिल सकेगी।



अधिकारी ने दी जानकारी

स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने बताया कि हमें अपने बेड़े में आठ और बोइंग 737 विमानों को जोड़ने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इससे विंटर शेड्यूल फ्लाइट 2025 के लिए हमारी कुल नियोजित बढ़ोतरी 18 विमानों तक पहुंच गई है। ये अतिरिक्त विमान क्षमता विस्तार, निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने और हमारे यात्रियों को बेहतर उड़ान अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। आगामी त्योहारी और सर्दियों के यात्रा सीजन के साथ यह विमान प्रमुख मार्गों पर फ्लाइटों को बढ़ाने और बढ़ती यात्री मांग को पूरा करने में मदद करेंगे।



Loving Newspoint? Download the app now