नालंदा: जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी अब जानलेवा होती जा रही है। शुक्रवार को सिलाव प्रखंड के बड़ाकर गांव में तेज धूप और भीषण तापमान के कारण एक चलती हुई मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते मोटरसाइकिल धू-धू कर जल उठी और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह खाक हो गई। बड़ाकर गांव निवासी मनोज मिस्त्री अपनी नई हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल से सिलाव बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बड़ाकर गांव के समीप पहुंचे, तभी बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई। गर्मी इतनी तीव्र थी कि बाइक में आग फैलने में देर नहीं लगी। भीषण गर्मी का प्रकोपमनोज समय रहते सतर्कता दिखाई और बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, तब तक बाइक आग की लपटों में घिर चुकी थी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुछ ही मिनटों में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। पिछले तीन दिनों से लू जैसे हालात बने हुए हैं। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। सुबह 10 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। बच्चों और बुजुर्गों में लू लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्मी और बेहोशी के पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रशासन ने जारी की चेतावनी प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि दोपहर 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। वहीं, वाहन चालकों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर धूप में गाड़ी खड़ी करने से बचने की हिदायत दी गई है।
You may also like
सिख धर्म के संस्थापक के देहांत पर हिन्दू और मुस्लिम में हो गया था झगड़ा, आगे जो हुआ उसे जानकर होगी हैरानी
IPL 2025: जानें क्या है RCB vs KKR मैच का 5 ओवर का कट-ऑफ टाइम?
बॉलीवुड की ताजा खबरें: सलमान खान का नया प्रोजेक्ट और अथिया शेट्टी की प्राकृतिक डिलीवरी
राकपा नेता सुप्रिया सुले ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने के लिए जताया आभार, कहा - दुनिया को देश की एकजुटता का देना है संदेश
यूपी में 21 मई से नहीं मिलेगा 3 महीने का एडवांस राशन, प्रशासन ने किया बदलाव..नोट करें नई तारीख