नई दिल्ली: WWE में द रॉक की वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन फिलहाल, उनके आने की कोई खबर नहीं है। पिछली बार वो एलिमिनेशन चैंबर इवेंट में दिखे थे, जहां उन्होंने जॉन सीना के साथ मिलकर कोडी रोड्स पर हमला किया था। इस घटना के बाद फैंस को लगा था कि रेसलमेनिया 41 में कुछ बड़ा होने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि द रॉक WWE के सबसे महंगे रेसलर्स में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति 800 करोड़ रुपये है।
कोडी रोड्स को फिर से मिला है चैंपियन बनने का मौका
कोडी रोड्स को अब WWE चैंपियनशिप के लिए एक और मौका मिल रहा है। उन्होंने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीता है। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि द रॉक समरस्लैम में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बॉडीस्लैम की रिपोर्ट के अनुसार, WWE के अंदर द रॉक को वापस लाने की कोई योजना नहीं है।
जॉन सीना समरस्लैम में कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप बचाने वाले हैं। यह मैच 3 अगस्त को होगा। अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि द रॉक इस मैच में शामिल होंगे। बॉडीस्लैम ने बताया कि WWE में द रॉक की वापसी को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। बहुत सारे फैंस ऑनलाइन इस बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन WWE की तरफ से कोई योजना नहीं है।
जॉन सीना लड़ना चाहते हैं एक मुकाबला
जॉन सीना ने हाल ही में कहा है कि वो द रॉक का सामना एक बार फिर करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं द रॉक के साथ एक और मैच के लिए तैयार हूं।' सीना दिसंबर में रिटायर होने वाले हैं, इसलिए फैंस सोच रहे हैं कि क्या WWE उनके जाने से पहले एक और ड्रीम मैच कराएगा। सीना और द रॉक का आखिरी मुकाबला रेसलमेनिया 29 में हुआ था। सीना ने उस मैच में जीत हासिल की थी। दोनों के बीच अब तक एक-एक मुकाबला हुआ है। इसलिए, एक और मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।
कोडी रोड्स को फिर से मिला है चैंपियन बनने का मौका
कोडी रोड्स को अब WWE चैंपियनशिप के लिए एक और मौका मिल रहा है। उन्होंने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीता है। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि द रॉक समरस्लैम में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बॉडीस्लैम की रिपोर्ट के अनुसार, WWE के अंदर द रॉक को वापस लाने की कोई योजना नहीं है।
जॉन सीना समरस्लैम में कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप बचाने वाले हैं। यह मैच 3 अगस्त को होगा। अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि द रॉक इस मैच में शामिल होंगे। बॉडीस्लैम ने बताया कि WWE में द रॉक की वापसी को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। बहुत सारे फैंस ऑनलाइन इस बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन WWE की तरफ से कोई योजना नहीं है।
जॉन सीना लड़ना चाहते हैं एक मुकाबला
जॉन सीना ने हाल ही में कहा है कि वो द रॉक का सामना एक बार फिर करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं द रॉक के साथ एक और मैच के लिए तैयार हूं।' सीना दिसंबर में रिटायर होने वाले हैं, इसलिए फैंस सोच रहे हैं कि क्या WWE उनके जाने से पहले एक और ड्रीम मैच कराएगा। सीना और द रॉक का आखिरी मुकाबला रेसलमेनिया 29 में हुआ था। सीना ने उस मैच में जीत हासिल की थी। दोनों के बीच अब तक एक-एक मुकाबला हुआ है। इसलिए, एक और मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।
You may also like
आखिर कौन हैं एन जगदीशन, जिसे इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में मिली जगह, ऋषभ पंत से कम नहीं है उनके तेवर
अंशुल कंबोज ने दिया अंग्रेज बल्लेबाज को कभी ना भूलने वाला दर्द... पहला विकेट लिया तो कैसे मचा बवाल?
Asia Cup 2025: खिताब के लिए टकराएंगी 6 टीमें, दो बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान; जानें टूर्नामेंट से जुड़ी A To Z जानकारी
आर्थिक संकट से परेशान व्यक्ति ने परिवार को मौत की नींद सुलाकर की आत्महत्या
तुलसीराम ने समाज के लिए साइकिल यात्रा से दिया नशामुक्ति का संदेश