Next Story
Newszop

मरीजों को मिल रही सिर्फ 'तारीख पर तारीख', सांसद ने उठाई सरकारी अस्पताल के दुर्दशा की आवाज, जानें क्या क्या

Send Push
रायपुर: छत्तीसगढ़ के एकमात्र शासकीय हृदय रोग संस्थान एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट, मेकाहारा में बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी की सेवाएं लंबे समय से बंद है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं को तत्काल बहाल करना चाहिए। सर्जरी सेवाएं बंद करने पड़ीसांसद ब्रजमोहन अग्रवाल ने अपने लेटर में लिखा है। यह अत्यंत दुःख का विषय है कि समय-समय पर निर्देश और प्रयासों के बावजूद इस महत्वपूर्ण संस्थान में सर्जरी की सेवाएं बंद पड़ी हैं। जिसके कारण प्रदेश की गरीब जनता जीवनरक्षक उपचार से वंचित रह रही है और निजी अस्पतालों की लूट का शिकार होने को मजबूर है।सांसद ने अपने लेटर में लिखा कि पूर्व में स्वशासी परिषद की बैठकों सहित कई मंचों पर इस गंभीर विषय की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया था, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते आज भी मरीजों को केवल तारीख पर तारीख दी जा रही है। कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ गरीब परिवार इलाज के लिए अपना सब कुछ बेच देने को विवश हैं। जल्द सेवाएं शुरू करने की मांगसांसद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर अविलंब निर्णय लिया जाए, ताकि मेकाहारा रायपुर स्थित कार्डियक इंस्टिट्यूट में गरीब जनता को आवश्यक सर्जरी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके और उन्हें जीवनदान मिल सके। पहले भी लिख चुके हैं लेटरसांसद ब्रजमोहन अग्रवाल पहले भी सीएम विष्णुदेव साय को लेटर लिख चुके हैं। सांसद ने बीएड के प्रदर्शन कर रहे बर्खास्त शिक्षकों के समायोजन और कानून व्यवस्था को लेकर भी सीएम विष्णुदेव साय को लेटर लिथा था। ब्रजमोहन अग्रवाल ने अपने लेटर में राज्य में पुलिस बल की कमी का मुद्दा उठाया था।
Loving Newspoint? Download the app now