Next Story
Newszop

कोलकाता एयरपोर्ट पर स्निफर डॉग ने किया 4 साल के बच्चे पर हमला, परिवार को टालनी पड़ी मलेशिया-सिंगापुर की यात्रा

Send Push
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (NSCBI) हवाई अड्डे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 12 अगस्त को छुट्टियां मनाने मलेशिया और सिंगापुर जा रहे एक चार वर्षीय बच्चे पर कस्टम्स के स्निफर डॉग ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्चे की पीठ पर गहरे निशान आए और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, बच्चे को फिलहाल एक विशेष चिकित्सा प्रोटोकॉल के तहत इलाज दिया जा रहा है, जिसमें 28 दिनों में पांच खुराक का टीकाकरण (इम्यूनाइजेशन) शामिल है। इस दर्दनाक हादसे की वजह से परिवार को अपनी विदेश यात्रा रद्द करनी पड़ी।





पुलिस को दी शिकायत


पीड़ित परिवार ने 19 अगस्त को एनएससीबीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर डॉग हैंडलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बच्चे के पिता रौनक जैन ने अपनी शिकायत में बताया कि वे परिवार के साथ मलेशिया जाने वाली फ्लाइट के लिए डिपार्चर गेट की ओर जा रहे थे। तभी कस्टम्स डॉग ने अचानक उनके बेटे पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कि अयोग्य डॉग हैंडलर कुत्ते को नियंत्रित नहीं कर पाया, जिसके कारण मेरे बच्चे को बिना किसी उकसावे के गंभीर चोटें आईं।





परिवार ने लगाए ये आरोप


उन्होंने आगे कहा कि घटना के समय परिवार मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन डॉग हैंडलर मौके से कुत्ते को लेकर भाग गया और उन्हें पूरी स्थिति से अकेले जूझना पड़ा। इस घटना के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा और कस्टम्स विभाग की जिम्मेदारी पर सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट जैसी संवेदनशील जगह पर तैनात डॉग और उनके हैंडलर्स को कड़ी ट्रेनिंग और निगरानी में रखा जाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से किसी मासूम की जान खतरे में न पड़े। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एयरपोर्ट प्रशासन से भी घटना पर रिपोर्ट तलब की गई है।



Loving Newspoint? Download the app now