आजमगढ़: गोपाष्टमी के पावन पर्व पर इजुसा फाउंडेशन ने आजमगढ़ की प्रसिद्ध श्री कृष्ण गौशाला में इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा लोडर दान कर समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः सिद्ध किया। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल उपस्थित रहे और इजुसा फाउंडेशन के तरफ से अध्यक्ष प्रकाश सेठ, किरन वर्मा, विभा गोयल, टिन्टू गुप्ता और सनी वर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।   
   
गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने इजुसा फाउंडेशन के इस पहल की सरहाना की और कहा कि यह कदम न केवल गौ सेवा की दिशा में, बल्कि स्वच्छता और हरित पर्यावरण की ओर भी एक प्रेरणादायक संदेश देता है। इजुसा फाउंडेशन हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समय-समय पर लोगों की मदद की और कोविड महामारी के कठिन समय में राशन वितरण से लेकर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता तक, फाउंडेशन ने सदैव समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को सर्वोपरि रखा है।
     
इजुसा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश सेठ ने कहा कि गौ सेवा एक परम सेवा है। इसी विचार के साथ इजुसा फाउंडेशन आगे भी अपने मानवीय प्रयास जारी रखेगा। इजुसा फाउंडेशन का यह योगदान समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक और सुनहरा कदम है।
  
गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने इजुसा फाउंडेशन के इस पहल की सरहाना की और कहा कि यह कदम न केवल गौ सेवा की दिशा में, बल्कि स्वच्छता और हरित पर्यावरण की ओर भी एक प्रेरणादायक संदेश देता है। इजुसा फाउंडेशन हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समय-समय पर लोगों की मदद की और कोविड महामारी के कठिन समय में राशन वितरण से लेकर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता तक, फाउंडेशन ने सदैव समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को सर्वोपरि रखा है।
इजुसा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश सेठ ने कहा कि गौ सेवा एक परम सेवा है। इसी विचार के साथ इजुसा फाउंडेशन आगे भी अपने मानवीय प्रयास जारी रखेगा। इजुसा फाउंडेशन का यह योगदान समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक और सुनहरा कदम है।
You may also like
 - श्याम खाटू बाबा के जन्मदिन से पहले भक्तों को हंसराज रघुवंशी ने दिया तोहफा, रिलीज किया भक्ति गीत
 - ये आदमी इस संसार से काफी ऊपर उठ चुका है, तपस्या करने की जगह आप भी देखिए
 - 10,000 VIP नंबरों का फर्जी खेल, परिवहन विभाग में 600 करोड़ का 'जैकपॉट' घोटाला, अब ईडी की एंट्री
 - मप्र में तीन सिस्टम सक्रिय, आंधी-पानी से तापमान में रिकॉर्ड गिरावट, फसलों को भारी नुकसान
 - ढाका विधानसभा का चुनाव इस बार दिलचस्प




