पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में मचा घमासान अभी चरम पर है। हाल ये है कि तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ महुआ से अपना उम्मीदवार उतार दिया है। वहीं इससे भड़के तेज प्रताप ने भी साफ कर दिया था कि वो भी भाई के खिलाफ राघोपुर जाएंगे। हालांकि इस बीच तेज प्रताप यादव की मां राबड़ी देवी ने उन्हें अपनी जगह पर सही ठहराया। दूसरी तरफ बड़ी बहन मीसा भारती ने भी तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद दिया है।
तेजस्वी और तेज प्रताप यादव की मुलाकात
इसी बीच एक नए वीडियो में काफी कुछ साफ कर दिया। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ पटना एयरपोर्ट पर दिख रहे हैं। वहां वो खादी के कपड़ों की एक मशहूर ब्रांड की दुकान में घुसते हैं। वो कहते हैं कि 'बंडी है बंडी, 38 नंबर का।' तभी उनके साथ मौजूद शख्स कहता है 'अरे ये शोरूम कब खुल गया यहां। अरे नहीं-नहीं हमको गिफ्ट की जरूरत नहीं है तेजू भइया।'
जब एयरपोर्ट पर 'टकराए' तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव
इस पर तेज प्रताप यादव कहते हैं कि 'अरे नहीं-नहीं, हम अपने बंडी देख रहे हैं।' इस पर उनके साथ मौजूद शख्स कहता है कि 'अरे हम सोचे कि आज हमारा लकी डे है।' इसी बीच तेज प्रताप यादव का एक समर्थक उनके पास आता है और कान में कुछ कहता है। दरअसल वो ये बताता है कि तेजस्वी यादव भी मुकेश सहनी के साथ एयरपोर्ट आए हैं और दुकान के बाहर ही हैं।
शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया- तेजस्वी ने तेज प्रताप की तरफ देख कर कहा
तभी कैमरा तेजस्वी यादव की तरफ मुड़ जाता है। तेजस्वी यादव बाहर से मुकेश सहनी के साथ तेज प्रताप यादव को देख कर मुस्कुराते हैं। तेजस्वी पूछते हैं कि 'शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया (तेज प्रताप यादव)।' इस पर तेज प्रताप यादव के साथ मौजूद शख्स कहता है कि 'हमको गिफ्ट दे रहे हैं।' इस पर तेजस्वी उस शख्स को कहते हैं कि 'लकी हैं आप'।
तेज प्रताप ने नहीं दिया कोई जवाब
इस पूरे वीडियो में तेज प्रताप यादव तेजस्वी की ओर देखते जरूर हैं लेकिन मुस्कुराने के बजाए बिल्कुल शांत भाव से चुपचाप खड़े रहते हैं। इस पर उनके साथ मौजूद शख्स आखिर में कहता है कि एकदम बातचीत नहीं है आप दोनों के बीच? तो तेज प्रताप यादव कहते हैं कि 'अरे वो अपना...'।
छोटे भाई से तेज प्रताप ने एक शब्द भी नहीं कहा
इस वीडियो से एक बात साफ है कि तेज प्रताप यादव को जिस तरह से पार्टी से निकाला गया, इसके लिए वो तेजस्वी को भी कथित 'जयचंदों' की तरह ही जिम्मेवार मानते हैं। यही वजह थी कि इस वीडियो में तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव से न एक शब्द कहा और न ही उनके मुस्कुराने के जवाब में मुस्कुराए।
तेजस्वी और तेज प्रताप यादव की मुलाकात
इसी बीच एक नए वीडियो में काफी कुछ साफ कर दिया। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ पटना एयरपोर्ट पर दिख रहे हैं। वहां वो खादी के कपड़ों की एक मशहूर ब्रांड की दुकान में घुसते हैं। वो कहते हैं कि 'बंडी है बंडी, 38 नंबर का।' तभी उनके साथ मौजूद शख्स कहता है 'अरे ये शोरूम कब खुल गया यहां। अरे नहीं-नहीं हमको गिफ्ट की जरूरत नहीं है तेजू भइया।'
जब एयरपोर्ट पर मिले तेजस्वी और तेज प्रताप यादव, जानिए फिर क्या हुआ... तेजस्वी ने पूछा- शापिंग करा रहे हैं क्या भइया... pic.twitter.com/6voNVOwMqy
— NBT Bihar (@NBTBihar) November 5, 2025
जब एयरपोर्ट पर 'टकराए' तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव
इस पर तेज प्रताप यादव कहते हैं कि 'अरे नहीं-नहीं, हम अपने बंडी देख रहे हैं।' इस पर उनके साथ मौजूद शख्स कहता है कि 'अरे हम सोचे कि आज हमारा लकी डे है।' इसी बीच तेज प्रताप यादव का एक समर्थक उनके पास आता है और कान में कुछ कहता है। दरअसल वो ये बताता है कि तेजस्वी यादव भी मुकेश सहनी के साथ एयरपोर्ट आए हैं और दुकान के बाहर ही हैं।
शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया- तेजस्वी ने तेज प्रताप की तरफ देख कर कहा
तभी कैमरा तेजस्वी यादव की तरफ मुड़ जाता है। तेजस्वी यादव बाहर से मुकेश सहनी के साथ तेज प्रताप यादव को देख कर मुस्कुराते हैं। तेजस्वी पूछते हैं कि 'शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया (तेज प्रताप यादव)।' इस पर तेज प्रताप यादव के साथ मौजूद शख्स कहता है कि 'हमको गिफ्ट दे रहे हैं।' इस पर तेजस्वी उस शख्स को कहते हैं कि 'लकी हैं आप'।
जब एयरपोर्ट पर मिले तेजस्वी और तेज प्रताप यादव, जानिए फिर क्या हुआ... तेजस्वी ने पूछा- शापिंग करा रहे हैं क्या भइया... pic.twitter.com/6voNVOwMqy
— NBT Bihar (@NBTBihar) November 5, 2025
तेज प्रताप ने नहीं दिया कोई जवाब
इस पूरे वीडियो में तेज प्रताप यादव तेजस्वी की ओर देखते जरूर हैं लेकिन मुस्कुराने के बजाए बिल्कुल शांत भाव से चुपचाप खड़े रहते हैं। इस पर उनके साथ मौजूद शख्स आखिर में कहता है कि एकदम बातचीत नहीं है आप दोनों के बीच? तो तेज प्रताप यादव कहते हैं कि 'अरे वो अपना...'।
छोटे भाई से तेज प्रताप ने एक शब्द भी नहीं कहा
इस वीडियो से एक बात साफ है कि तेज प्रताप यादव को जिस तरह से पार्टी से निकाला गया, इसके लिए वो तेजस्वी को भी कथित 'जयचंदों' की तरह ही जिम्मेवार मानते हैं। यही वजह थी कि इस वीडियो में तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव से न एक शब्द कहा और न ही उनके मुस्कुराने के जवाब में मुस्कुराए।
You may also like

नूंह, रेवाड़ी, होडल...राहुल गांधी ने हरियाणा की 7 विधानसभा सीटों का जिक्र किया, जानिए वहां क्या था जीत-हार का अंतर

टी20 सीरीज: सेंटनर का अकेला प्रयास असफल, रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराया

राहुल गांधी ने हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का लगाया आरोप, कहा- मैं चाहता हूं कि भारत की Gen Z यह समझे...

मारुति सुजुकी ने भारत में 3 करोड़ कार बिक्री का शानदार आंकड़ा किया पार

कौन है सौरव त्यागी? मेडिकल स्टोर चलाते-चलाते बना कफ सिरप का सप्लायर, गाजियाबाद-दिल्ली से बांग्लादेश तक कनेक्शन




