Next Story
Newszop

मेरे करियर की सबसे बड़ी चुनौती... मैगी बनाने वाली कंपनी के CMD ने निवेशकों को लिखी आखिरी चिट्ठी

Send Push
नई दिल्ली: मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन कंपनी में 26 साल की सेवा के बाद 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह अब ऐमजॉन इंडिया के टॉप बॉस रहे मनीष तिवारी लेंगे। नारायणन ने कंपनी के निवेशकों को अपनी आखिरी चिट्ठी लिखी है। उन्होंने भारत को महंगाई के दबाव और अप्रत्याशित अवसरों वाला बाजार बताया है। उन्होंने कहा कि हम मुश्किल समय में जी रहे हैं। महंगाई का दबाव है, लोग कम चीजें खरीद रहे हैं, जेबें टाइट हैं। ये सब चुनौतियां और मौके एक साथ हैं।



नारायणन ने कहा कि उतार-चढ़ाव तो आते-जाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि नेस्ले इंडिया के चेयरमैन के तौर पर उनके पहले 100 दिन उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौतियों में से थे। 2015 में नेस्ले का सबसे फेमस ब्रांड मैगी को फूड रेगुलेटर FSSAI ने बैन कर दिया था। आरोप था कि मैगी के कुछ नमूनों में तय सीमा से ज्यादा लेड यानी सीसा पाया गया था। बाद में अधिकारियों ने मैगी को क्लीन चिट दे दी और यह वापस दुकानों में आ गई। लेकिन इस विवाद से मैगी और पूरे इंस्टेंट नूडल्स के बाजार को बहुत नुकसान हुआ था।





885 करोड़ रुपये का मुनाफा

नारायणन ने कहा कि अब भारत मैगी ब्रांड के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। कंपनी ने मुश्किलों का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। मैगी नूडल्स और नेस्केफे कॉफी बनाने वाली कंपनी ने मार्च-अप्रैल '25 तिमाही में 885 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यह पिछले साल के मुकाबले 5.2% कम है। इसकी वजह कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी है। कंपनी की घरेलू बिक्री 5,235 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के मुकाबले 4.2% ज्यादा है। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 4.5% बढ़कर 5,504 करोड़ रुपये हो गया।



नारायणन ने कहा कि नेस्ले ने पिछले साल 13 लाख से ज्यादा रिटेल आउटलेट जोड़े हैं। अब कंपनी की पहुंच लगभग 209,050 गांवों तक है। उन्होंने कहा कि नेस्केफे ने 4.3 करोड़ से ज्यादा घरों को कॉफी पीने के लिए प्रेरित किया है। कन्फेक्शनरी का कारोबार पिछले एक दशक में तीन गुना बढ़ गया है। तैयार भोजन और कुकिंग एड्स के कारोबार ने भारत में मैगी फ्रेंचाइजी को दोगुना कर दिया है। नेस्ले का कैपेक्स वित्त वर्ष 2024-25 में बिक्री का 1.8% से बढ़कर 10% हो गया है। पिछले एक दशक में नेस्ले का रेवेन्यू 10.3% की CAGR से बढ़ा है और ऑपरेशन से मुनाफा 13.5% ज्यादा रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now