नई दिल्ली : दिल्ली और दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर ललित यादव ने दिल्ली की राज्य टीम को छोड़कर गोवा का दामन थाम लिया है। उन्हें आगामी रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए दक्षिण-पश्चिमी राज्य की टीम में शामिल किया गया है। यह बदलाव ललित यादव के करियर में एक नया मोड़ है जो अब गोवा के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
गोवा की टीम का हिस्सा हने ललित यादवस्नेहाल कौथनकर को टीम का कप्तान बनाया गया है लेकिन वह 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ के खिलाफ सीजन के पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में ललित यादव जिन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया है टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। गोवा की टीम पिछले साल प्लेट लीग से ऊपर आकर एलीट ग्रुप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की तलाश में है और ललित यादव का अनुभव इस लक्ष्य को हासिल करने में मददगार हो सकता है।
ललित यादव अब तक 19 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इन मैचों में 38.04 की औसत से 951 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने 28 पारियों में 77.46 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। आईपीएल में भी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 27 मैच खेले हैं जिसमें 305 रन और 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
अर्जुन तेंदुलकर भी टीम का हिस्सागोवा की टीम में ललित यादव के अलावा आईपीएल के अन्य खिलाड़ी जैसे सुयश प्रभुदेसाई और अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं। यह टीम का मिश्रण युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का संगम है जो रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जगाता है।
गोवा की रणजी ट्रॉफी टीम:स्नेहल कौथनकर (कप्तान), दीपराज गांवकर, ललित यादव (उप-कप्तान), सुयश प्रभुदेसाई, मंथन खुटकर, दर्शन मिशाल, मोहित रेडकर, समर दुबाशी, हेरंब परब, विकास सिंह, विजेश प्रभुदेसाई, ईशान गाडेकर, कश्यप बखाले, राजशेखर हरिकांत, अर्जुन तेंदुलकर, अभिनव तेजरान।
गोवा की टीम का हिस्सा हने ललित यादवस्नेहाल कौथनकर को टीम का कप्तान बनाया गया है लेकिन वह 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ के खिलाफ सीजन के पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में ललित यादव जिन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया है टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। गोवा की टीम पिछले साल प्लेट लीग से ऊपर आकर एलीट ग्रुप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की तलाश में है और ललित यादव का अनुभव इस लक्ष्य को हासिल करने में मददगार हो सकता है।
ललित यादव अब तक 19 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इन मैचों में 38.04 की औसत से 951 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने 28 पारियों में 77.46 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। आईपीएल में भी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 27 मैच खेले हैं जिसमें 305 रन और 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
अर्जुन तेंदुलकर भी टीम का हिस्सागोवा की टीम में ललित यादव के अलावा आईपीएल के अन्य खिलाड़ी जैसे सुयश प्रभुदेसाई और अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं। यह टीम का मिश्रण युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का संगम है जो रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जगाता है।
गोवा की रणजी ट्रॉफी टीम:स्नेहल कौथनकर (कप्तान), दीपराज गांवकर, ललित यादव (उप-कप्तान), सुयश प्रभुदेसाई, मंथन खुटकर, दर्शन मिशाल, मोहित रेडकर, समर दुबाशी, हेरंब परब, विकास सिंह, विजेश प्रभुदेसाई, ईशान गाडेकर, कश्यप बखाले, राजशेखर हरिकांत, अर्जुन तेंदुलकर, अभिनव तेजरान।
You may also like
IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड: हरियाणा में अलर्ट, सरकार सतर्क; पुलिस को जारी किए गए कड़े आदेश
बिहार चुनाव 2025: विधानसभा में राजद पर भरोसा, लोकसभा में भाजपा को वरीयता, जानें उजीयारपुर का समीकरण
बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति, अंतिम दौर में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया
Cold Place of India- भारत की इस जगह पर पड़ती है सबसे ज्यादा ठंड, जानिए पूरी डिटेल्स
General Hacks- क्या टूटे हुए कपों को फैंक देते हैं, तो उन्हें ऐसे करें रियूज