शाहरुख खान की साल 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' को हाल ही दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया गया। इसका टाइटल ट्रैक फैंस के बीच आज भी हिट है और उसमें करीब 31 फिल्म स्टार्स नजर आए थे। हाल ही सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें फैंस थिएटर्स में 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर डांस करते नजर आए। लेकिन इस बात की भी दाद दी जाती है कि 18 साल पहले फराह खान और शाहरुख खान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया था, जो अंसभव था। एक ही गाने में 31 फिल्म स्टार्स को देख हर कोई हैरान था। फराह ने हाल ही बताया कि कैसे उन्होंने और टीम ने 'दीवानगी दीवानगी' गाने के लिए 31 स्टार्स को मनाया था। क्या तिकड़म लगाई थी।
फराह खान ने बताया कि वह हर स्टार से पर्सनली मिलने गईं और सबके लिए एक-एक लाख रुपये के हैंपर लेकर गई थीं। फराह ने यह भी बताया था कि गाने में और भी कई एक्टर्स नजर आने वाले थे, जिनमें से एक नाम फरदीन खान का भी था, लेकिन वह गिरफ्तार हो गए थे।
फराह खान बोलीं- आमिर ने मना कर दिया, देव आनंद ने कहा कि कैमियो नहीं करता
फराह खान ने 'फिल्म कंपैनियन' से कहा, 'गाने के लिए और भी एक्टर्स हमारे पास आने वाले थे, पर कुछ नहीं आ पाए। फरदीन खान, जब हमारे लिए शूटिंग करने आ रहे थे, तो उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। आमिर खान ने आने से इनकार कर दिया। देव आनंद साहब ने मुझसे कहा था कि मैं कैमियो नहीं करता और उन्हें सलाम, वह कैमियो नहीं करते।'
दिलीप कुमार और सायरा बानो भी नहीं आईं
फराह ने आगे बताया, 'शाहरुख को दो लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई थी- दिलीप कुमार और सायरा बानो। मैं अब भी उनके आने का इंतजार कर रही हूं। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह उन्हें लेने उनके घर जाएंगे। मैंने 5-6 दिन इंतजार किया, लेकिन मैं सेट को और आगे नहीं बढ़ा सकती थी।'
फराह ने बताया सलमान वाला सीन, बोलीं- अचानक बीच में कूद गए
फराह ने फिर 'दीवानगी दीवानगी' गाने के शूट का मजेदार किस्सा सुनाया। वह बोलीं, 'जब धरमजी वाले सीन का शूट चल रहा था, तो उस वक्त सलमान जो कूदते हैं सीन में, वो बिल्कुल भी प्लान नहीं किया गया था। उन्होंने चार घंटे पहले ही अपनी शूटिंग खत्म कर ली थी और जब हम धरमजी का शॉट ले रहे थे, तब वह कैमरे के पीछे खड़े थे, और उन्होंने यूं ही छलांग लगा दी। फिर सैफ अली खान भी कूद पड़े। ये सब इम्प्रोवाइज था।'
31 स्टार्स को साथ लाने के लिए अपनाए ये तरीके
फराह ने फिर बताया कि उन्हें गाने में 31 स्टार्स को साथ लाने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े और क्या तरीके अपनाए। वह बोलीं, 'यह सिर्फ एक फोन कॉल नहीं था। मुझे उनसे मिलने जाना पड़ा। मनीष मल्होत्रा ने बहुत मदद की क्योंकि सभी एक्ट्रेसेस खुश थीं कि वो सारे कपड़े डिजाइन कर रहे हैं, और वो उन्हें घर ले जा सकेंगी।'
यहां देखिए 'ओम शांति ओम' का 'दीवानगी दीवानगी' गाना:
शाहरुख ने दिए 1-1 लाख के गिफ्ट हैंपर, घड़ी और फोनफराह ने आगे बताया, 'इसके साथ ही, शाहरुख ने उन सभी को एक बहुत ही शानदार गिफ्ट हैम्पर दिया था, जिसमें एक टैग ह्यूअर घड़ी, एक ब्लैकबेरी मोबाइल और दूसरी चीजें शामिल थीं। सभी को एक लाख रुपए का हैंपर मिला। तो वो अपने कपड़े घर ले जा सकीं, एक गिफ्ट हैंपर मिला, और माइकी कॉन्ट्रैक्टर ने उनका मेकअप किया। उन्होंने गाने की शूटिंग में खूब मजा किया। शबाना आजमी ने खुद मुझे फोन किया और कहा कि मैं आ रही हूं।'
फराह खान ने बताया कि वह हर स्टार से पर्सनली मिलने गईं और सबके लिए एक-एक लाख रुपये के हैंपर लेकर गई थीं। फराह ने यह भी बताया था कि गाने में और भी कई एक्टर्स नजर आने वाले थे, जिनमें से एक नाम फरदीन खान का भी था, लेकिन वह गिरफ्तार हो गए थे।
फराह खान बोलीं- आमिर ने मना कर दिया, देव आनंद ने कहा कि कैमियो नहीं करता
फराह खान ने 'फिल्म कंपैनियन' से कहा, 'गाने के लिए और भी एक्टर्स हमारे पास आने वाले थे, पर कुछ नहीं आ पाए। फरदीन खान, जब हमारे लिए शूटिंग करने आ रहे थे, तो उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। आमिर खान ने आने से इनकार कर दिया। देव आनंद साहब ने मुझसे कहा था कि मैं कैमियो नहीं करता और उन्हें सलाम, वह कैमियो नहीं करते।'
दिलीप कुमार और सायरा बानो भी नहीं आईं
फराह ने आगे बताया, 'शाहरुख को दो लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई थी- दिलीप कुमार और सायरा बानो। मैं अब भी उनके आने का इंतजार कर रही हूं। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह उन्हें लेने उनके घर जाएंगे। मैंने 5-6 दिन इंतजार किया, लेकिन मैं सेट को और आगे नहीं बढ़ा सकती थी।'
फराह ने बताया सलमान वाला सीन, बोलीं- अचानक बीच में कूद गए
फराह ने फिर 'दीवानगी दीवानगी' गाने के शूट का मजेदार किस्सा सुनाया। वह बोलीं, 'जब धरमजी वाले सीन का शूट चल रहा था, तो उस वक्त सलमान जो कूदते हैं सीन में, वो बिल्कुल भी प्लान नहीं किया गया था। उन्होंने चार घंटे पहले ही अपनी शूटिंग खत्म कर ली थी और जब हम धरमजी का शॉट ले रहे थे, तब वह कैमरे के पीछे खड़े थे, और उन्होंने यूं ही छलांग लगा दी। फिर सैफ अली खान भी कूद पड़े। ये सब इम्प्रोवाइज था।'
31 स्टार्स को साथ लाने के लिए अपनाए ये तरीके
फराह ने फिर बताया कि उन्हें गाने में 31 स्टार्स को साथ लाने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े और क्या तरीके अपनाए। वह बोलीं, 'यह सिर्फ एक फोन कॉल नहीं था। मुझे उनसे मिलने जाना पड़ा। मनीष मल्होत्रा ने बहुत मदद की क्योंकि सभी एक्ट्रेसेस खुश थीं कि वो सारे कपड़े डिजाइन कर रहे हैं, और वो उन्हें घर ले जा सकेंगी।'
यहां देखिए 'ओम शांति ओम' का 'दीवानगी दीवानगी' गाना:
शाहरुख ने दिए 1-1 लाख के गिफ्ट हैंपर, घड़ी और फोनफराह ने आगे बताया, 'इसके साथ ही, शाहरुख ने उन सभी को एक बहुत ही शानदार गिफ्ट हैम्पर दिया था, जिसमें एक टैग ह्यूअर घड़ी, एक ब्लैकबेरी मोबाइल और दूसरी चीजें शामिल थीं। सभी को एक लाख रुपए का हैंपर मिला। तो वो अपने कपड़े घर ले जा सकीं, एक गिफ्ट हैंपर मिला, और माइकी कॉन्ट्रैक्टर ने उनका मेकअप किया। उन्होंने गाने की शूटिंग में खूब मजा किया। शबाना आजमी ने खुद मुझे फोन किया और कहा कि मैं आ रही हूं।'
You may also like

Noida News: सिर गायब, हथेली भी कटी हुई! नोएडा के पॉश इलाके में मिली महिला की लाश, सुराग के लिए खंगाले जा रहे CCTV

कोहरा, धुंध और ठंड... बिना टेंशन के स्टार्ट होगी आपकी कार, बस कर लें ये आसान चेकअप

ईडी का अनिल अंबानी को समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 नवंबर को होगी पूछताछ

Shivam Dube का बल्ला बना हथौड़ा, Adam Zampa को 106 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारकर खो दी बॉल; देखें VIDEO

लखनऊ में वंदेमातरम गायन के होंगे भव्य आयोजन




