सिनेमाघरों में जहां पिछले वीकेंड रिलीज हुई ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' ने चारों ओर हाथ-पांव फैला रखे हैं, वहीं पिछले 20-25 दिन से जमकर जलवा दिखा चुकी मोहित सूरी की 'सैयारा' का रंग फीका पड़ने लगा है। वहीं पिछले 21 दिनों से एनिमेटेड मूवी 'महावतार नरसिम्हा' की कमाई ने सबको अवाक कर रखा है। आइए जानते हैं, रविवार को फिल्म ने कितनी कमाई की।
मोहित सूरी की 'सैयारा' की बात हम पहले करते हैं जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में दिखे हैं। दोनों की जोड़ी कमाल दिखी, दोनों की एक्टिंग ने लोगों के दिलों को छुआ है और कहानी भी लाजवाब, कुल मिलाकर फिल्म ने भर-भरकर तारीफें बटोरीं। फिल्म ने पहले दिनों से ही बम्पर कमाई करनी शुरू की जो हाल तक थिएटरों में कायम रहा। इस फिल्म की कुर्सी वहां हिली जब ऋतिक और रजनीकांत की फिल्में आईं। इसके बाद से ये फिल्म करोड़ से नीचे जाने लगी। हालांकि, इसके पीछे भी एक बहुत बड़ी वजह है, जो यहां हम डिस्कस करने जा रहे हैं।
क्या है 'सैयारा' की कहानी'सैयारा' की कहानी कृष कपूर नामक लड़के की है जिसे गाने का शौक है और इसी से पैसे कमाने और शोहरत पाने का भी जुनून, जिसके लिए वो कुछ भी कर सकता है। फिर उसकी लाइफ में आती है वाणी बत्रा, जिसे लिखने की शौक है। कहां न कहीं दोनों एक-दूसरे की जरूरत बन जाते हैं और फिर इनके बीच प्यार हो जाता है। हालांकि, कहानी बीच में अचानक एक ऐसा मोड़ ले लेती है जो काफी दर्दनाक है। खैर, अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जादू कम नजर आ रहा है।
'सैयारा' ने की कतनी कमाईsacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' ने 31वें दिन यानी रविवार को बहुत कोशिशों के बाद भी 1 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई। इस फिल्म ने केवल 60 लाख रुपये की कमाई की और अब तक कुल कमाई 324.4 करोड़ के आसपास हुई है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 547 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जबकि विदेशों में 157 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है।
'महावतार नरसिम्हा' छप्पर फाड़कर कमाई कर रही हैअब बात करते हैं अश्विन कुमार निर्देशिक फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' की जो एक एनिमेटेड फिल्म होकर भी बड़ी-बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रही है। देवताओं और पृथ्वी को हिरण्यकश्यप राक्षस के अत्याचारों से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया था और इसी कहानी को आज के बच्चों और जेन ज़ी कैटिगरी वाले दर्शकों के लिए इसे एनिमेटेड अंदाज में पिरोया गया है। फिल्म लोगों को पसंद आ रही है और ये छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है।
रविवार को 'महावतार नरसिम्हा' की कमाई कितनीइस फिल्म ने चौथे रविवार को जमकर दहाड़ लगाई है। इसने 24वें दिन 8.15 करोड़ रुपये की कमाई की है और मजेदार ये है कि केवल हिन्दी में इसने 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर ये फिल्म अब तक 210.5 करोड़ की कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 267.00 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं विदेशों में फिल्म ने 16.50 करोड़ का कलेक्शन 21 दिनों में किया है।
'सैयारा' की कमाई घटने के पीछे ये है वजहखैर, यहां एक और गणित है। दरअसल बता दें कि जहां 'सैयारा' के शोज़ सिनेमाघरों से लगभग खत्म कर दिए गए हैं। कई सिनेमागरों में तो ये फिल्म ही हट चुकी है और कुछ में केवल एक या दो शो चल रहे हैं, जिसकी बदौलत फिल्म ये कमाई कर रही है। वहीं अगर 'महावतार नरसिम्हा' की बात करें तो एक फिल्म के कई शोज़ लगभग सभी थिएटरों में हैं। वहीं टिकट के भी दाम 'सैयारा' से अधिक है। ऐसे में 'महावतार नरसिम्हा' की ये कमाई कतई हैरान करने वाली नहीं है।
मोहित सूरी की 'सैयारा' की बात हम पहले करते हैं जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में दिखे हैं। दोनों की जोड़ी कमाल दिखी, दोनों की एक्टिंग ने लोगों के दिलों को छुआ है और कहानी भी लाजवाब, कुल मिलाकर फिल्म ने भर-भरकर तारीफें बटोरीं। फिल्म ने पहले दिनों से ही बम्पर कमाई करनी शुरू की जो हाल तक थिएटरों में कायम रहा। इस फिल्म की कुर्सी वहां हिली जब ऋतिक और रजनीकांत की फिल्में आईं। इसके बाद से ये फिल्म करोड़ से नीचे जाने लगी। हालांकि, इसके पीछे भी एक बहुत बड़ी वजह है, जो यहां हम डिस्कस करने जा रहे हैं।
क्या है 'सैयारा' की कहानी'सैयारा' की कहानी कृष कपूर नामक लड़के की है जिसे गाने का शौक है और इसी से पैसे कमाने और शोहरत पाने का भी जुनून, जिसके लिए वो कुछ भी कर सकता है। फिर उसकी लाइफ में आती है वाणी बत्रा, जिसे लिखने की शौक है। कहां न कहीं दोनों एक-दूसरे की जरूरत बन जाते हैं और फिर इनके बीच प्यार हो जाता है। हालांकि, कहानी बीच में अचानक एक ऐसा मोड़ ले लेती है जो काफी दर्दनाक है। खैर, अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जादू कम नजर आ रहा है।
'सैयारा' ने की कतनी कमाईsacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' ने 31वें दिन यानी रविवार को बहुत कोशिशों के बाद भी 1 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई। इस फिल्म ने केवल 60 लाख रुपये की कमाई की और अब तक कुल कमाई 324.4 करोड़ के आसपास हुई है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 547 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जबकि विदेशों में 157 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है।
'महावतार नरसिम्हा' छप्पर फाड़कर कमाई कर रही हैअब बात करते हैं अश्विन कुमार निर्देशिक फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' की जो एक एनिमेटेड फिल्म होकर भी बड़ी-बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रही है। देवताओं और पृथ्वी को हिरण्यकश्यप राक्षस के अत्याचारों से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया था और इसी कहानी को आज के बच्चों और जेन ज़ी कैटिगरी वाले दर्शकों के लिए इसे एनिमेटेड अंदाज में पिरोया गया है। फिल्म लोगों को पसंद आ रही है और ये छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है।
रविवार को 'महावतार नरसिम्हा' की कमाई कितनीइस फिल्म ने चौथे रविवार को जमकर दहाड़ लगाई है। इसने 24वें दिन 8.15 करोड़ रुपये की कमाई की है और मजेदार ये है कि केवल हिन्दी में इसने 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर ये फिल्म अब तक 210.5 करोड़ की कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 267.00 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं विदेशों में फिल्म ने 16.50 करोड़ का कलेक्शन 21 दिनों में किया है।
'सैयारा' की कमाई घटने के पीछे ये है वजहखैर, यहां एक और गणित है। दरअसल बता दें कि जहां 'सैयारा' के शोज़ सिनेमाघरों से लगभग खत्म कर दिए गए हैं। कई सिनेमागरों में तो ये फिल्म ही हट चुकी है और कुछ में केवल एक या दो शो चल रहे हैं, जिसकी बदौलत फिल्म ये कमाई कर रही है। वहीं अगर 'महावतार नरसिम्हा' की बात करें तो एक फिल्म के कई शोज़ लगभग सभी थिएटरों में हैं। वहीं टिकट के भी दाम 'सैयारा' से अधिक है। ऐसे में 'महावतार नरसिम्हा' की ये कमाई कतई हैरान करने वाली नहीं है।
You may also like
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
अलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3: क्या चिशिया की वापसी नहीं होगी?
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप