अमेरिका इन दिनों विदेशी छात्रों पर लगातार एक्शन ले रहा है। प्रदर्शन करने वाले छात्रों को डिपोर्ट किया जा रहा है। कुछ छात्रों पर तो उनके सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से कार्रवाई हुई है। ऐसे में आइए उन पांच गलतियों के बारे में जानते हैं, जो अगर कोई छात्र करता है, तो अमेरिका का उसका वीजा रद्द कर उसे डिपोर्ट कर सकता है।
क्लास से गायब होना या बिना बताए पढ़ाई छोड़ना
अगर आप ड्रॉप आउट करते हैं, क्लास से गायब हो जाते हैं या फिर बिना यूनिवर्सिटी को बताए अपने कोर्स की पढ़ाई बंद कर देते हैं, तो आपका स्टूडेंट वीजा यानी F-1 वीजा टर्मिनेट हो जाएगा। इसका मतलब है कि वीजा रद्द होगा और आपको भविष्य में भी ये नहीं मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि आप डिपोर्ट भी होंगे। इसलिए अमेरिका जाने के बाद अपनी पढ़ाई बंद ना करें। (Gemini)
अमेरिका का कानून तोड़ना

अमेरिका का कानून तोड़ना
अगर आपको लगता है कि ट्रैफिक रूल तोड़ना या छोटे-मोटे केस में अरेस्ट होना बड़ी बात नहीं है, तो फिर आपको अलर्ट होने की जरूरत है। 2025 में कई सारे भारतीयों को बिना लाइसेंस ड्राइव करने और नशे में होने की वजह से डिपोर्ट कर दिया गया। यहां तक कि पार्किंग टिकट की वजह से ही उनका वीजा रद्द कर दिया गया। ऐसे में आपको अमेरिका में रहने के दौरान उसके कानूनों का पालन करना है। (Gemini)
सोशल मीडिया के कमेंट-पोस्ट
अमेरिका में स्टूडेंट वीजा देने के दौरान छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक किए जा रहे हैं। अब DS-160 फॉर्म पर पिछले पांच वर्षों के सभी सोशल मीडिया यूजरनेम और हैंडल की जानकारी देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर वीजा नहीं मिलेगा। राजनीतिक रूप से संवेदनशील हर तरह की पोस्ट और कमेंट को हटा दें। इस वक्त अमेरिका में सैकड़ों छात्रों के वीजा उनके सोशल मीडिया अकाउंट की वजह से रद्द हुए हैं। (Gemini)
राजनीतिक विरोध प्रदर्शन
2025 में बहुत से छात्रों के स्टूडेंट वीजा इसलिए रद्द किए गए, क्योंकि उन्होंने कई सारे विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों को लेकर सबसे ज्यादा कार्रवाई देखने को मिली है। ऐसे में अगर आप अमेरिका में पढ़ने जा रहे हैं, तो कैंपस में होने वाले विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा ना लें। कैंपस में सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें और राजनीतिक प्रदर्शनों से दूरी बनाएं। (Gemini)
वीजा की अवधि से ज्यादा समय तक रुकना
वीजा पर जितने समय तक देश में रहने की अवधि बताई गई है, सिर्फ उतने ही वक्त तक देश में रहें। 2025 की शुरुआत में 4700 से ज्यादा स्टूडेंट्स के वीजा रद्द किए गए थे। इनमें से ज्यादातर ऐसे स्टूडेंट्स थे, जो वीजा की अवधि से ज्यादा समय तक देश में रुके थे। इसलिए, अपने I-20 और SEVIS तिथियों पर नजर रखें। वीजा एक्सटेंशन के लिए जल्दी फाइल करें और अपनी योजनाओं में बदलाव होने पर अपने DSO से सलाह लें। (Gemini)
You may also like
सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
शुगर के इलाज के लिए घरेलू उपाय: आक के पत्ते का उपयोग
इन बर्तनों में भूलकर भी ना उबाले दूध, वरना शरीर में बन जाएगा जहरˈ
Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान, 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानीˈ