Top News
Next Story
Newszop

लड़ाई की सूचना पर पहुंचे दरोगा तो महिलाओं ने डंडे से पीटा, फिर जो हुआ वो...

Send Push
ग्वालियर: जिले में 2 पक्षों के विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया। एक पक्ष की महिला ने थप्पड़ मारा तो दूसरे ने धक्का मुक्की कर डंडे से पीट दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी और फरियादी की शिकायत पर आरोपी पक्ष के खिलाफ दो अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। दरअसल, पूरा मामला जिले के हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर का है। पुलिस के मुताबिक यहां के क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत की थी कि यहां रहने वाले रामू नरवरिया और श्यामू नरवरिया का परिवार क्षेत्र में स्थित एक सार्वजनिक मंदिर पर किसी को पूजा नहीं करने देता है। अगर कोई मंदिर पर जाता है तो विवाद करने लगते हैं। मामला सुलझाने पहुंचे दरोगाशिकायत मिलने के बाद एसआई हरेंद्र सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो उस समय दो पक्षों में विवाद हो रहा था। भदौरिया ने दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान नरवरिया परिवार के महिला और पुरुष उत्तेजित हो गए और एसआई भदौरिया से मारपीट करने लगे। वहीं एसआई के साथ पहुंचा सिपाही इसका वीडियो बनाने लगा, जिसे देखकर वे और उत्तेजित हो गए। पुलिस ने कुछ आरोपियों को दबोचाइस मारपीट में एसआई हरेंद्र भदौरिया को गंभीर चोट आई है। हमले की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब तक आरोपी पक्ष फरार हो चुका था। पुलिस ने लगातार आरोपियों की तलाश की तो कुछ लोग हाथ लग गए, उन्हें हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस ने एसआई की शिकायत पर विमला नरवरिया, उसकी बेटी, रामू और श्यामू नरवरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मोहल्ले में रहने वाले दूसरे पक्ष लाल सिंह की तरफ से दूसरी एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
Loving Newspoint? Download the app now