Ambedkar Jayanti Ki Shubhkamnaye in Hindi: हर साल 14 अप्रैल के दिन अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। 14 अप्रैल 1891 के दिन डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था। बाबासाहेब एक भारतीय समाज सुधारक, संविधान निर्माता, और दलितों के अधिकारों के प्रबल समर्थक थे। ऐसे में आज बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि जरूर दें। साथ ही, अपनों को उनके कार्यों के बारे में भी बताएं हैं।बाबा साहेब को शिक्षा के लिए भी प्रेरणा माना जाता था, क्योंकि वे खुद इस बात को कहते थे कि 'शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।' ऐसे में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर अपनों को भी उनके महत्व के बारे में जरूर समझाएं कि कैसे उन्होंने असमानता के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया। नीचे दिए गए शानदार कोट्स और संदेशों से आप अपनों को बधाई संदेश भी भेज सकते हैं। 1. महान आदमी प्रसिद्ध आदमी से अलग होता है, वह समाज की सेवा करने को हमेशा तैयार रहता है।अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!2. अगर आप में गलत को गलत कहने की क्षमता नहीं है, तो आपकी प्रतिभा व्यर्थ है। शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। Happy Ambedkar Jayanti3. है ये सारा जहां जिनकी शरण में, हमारा है नमन उन बाबा के चरण में, है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में, आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण मेंअंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!4. नींद अपनी खोकर जगाया हमकोआंसू अपने गिरा कर हंसाया हमकोकभी मत भूलना उस महान इंसान कोजमाना कहता है बाबासाहेब अंबेडकर जिनको
5. गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे ‘जय भीम’ का नारा।अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!6. न ही वो कहीं के महाराज थे, न ही वो कभी किसी के गुलाम बने।मगर भारत भूमि से छुआछूत की गुलामी मिटाई,इसी वजह मेरे भीम इतने महान बने..अंबेडकर जयंती की बधाई
7. सूरज को क्या पता, चांद क्या है?जमीन को क्या पता आसमां क्या है? जो आंखें मूंद हर अत्याचार सहे, उसको क्या पता भारत का संविधान का होता है? संविधान लिखने वाले जन्म जयंती पर शत शत प्रणाम8. संविधान बनाने वाले महान व्यक्तित्व के धनी डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने अपने काम और सोच से देश की काया पलट कर रख दी थी। ऐसे महान व्यक्ति की जयंती पर शत शत नमन
9. नजर उठाओ आंखे खोलो, जाकर के इतिहास पढोलड़ो यु नहीं आरक्षण पर काबिल बनो इतिहास गढ़ोंबाबा साहेब काबिल बनकर इतिहास गढ़ आये थेबनो बनाओ बाबा साहेब फिर दुनिया पर राज करो !! जय भीमअंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!10. हर अपने को जय भीम कहना यहीं आदत हैं मेरीये शान, ये शौकत और ये ईमान न होताआज कोई इस देश में किसी का मेहमान न होतानहीं मिल पाती खुशियां हमे इस वतन मेंअगर इस देश का संविधान ‘बाबा साहेब’ ने लिखा न होता11. जो कौम अपना इतिहास नही जानती है, वह कौम कभी अपना इतिहास नही बना सकती है। इसी विचार के साथ भीम राव जी को याद कीजिए और बदलाव की ओर अग्रसर होइए।अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
12. 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली अंबेडकर जयंती केवल एक राष्ट्रिय अवकाश नहीं है, बल्कि ये देश के उस वीर पुत्र को सलाम करने का दिन है जिसने इस देश की काया पलट कर रख दी।अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

You may also like
पीएम मोदी ने बंगला नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत और 20 घायल
प्रिव्यू : आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर
Top 6 Lipsticks for Newlywed Brides Under ₹399 for a Picture-Perfect Bridal Look
अब अनक्लेम्ड शेयर और डिविडेंड पाने की टेंशन खत्म — IEPFA ला रहा है नया पोर्टल, पुराना पैसा फटाफट मिलेगा