फराह खान के मजेदार व्यक्तित्व और लाजवाब हंसी ने उन्हें बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्ममेकर्स में से एक बना दिया है। काजोल, ट्विंकल खन्ना और अनन्या पांडे के साथ हाल ही में हुई बातचीत में फराह ने पुरानी यादों और बेबाकी का अपना किस्सा याद किया। सेट पर हुए अफेयर, पर्दे के पीछे के पलों और यहां तक कि उस समय के बारे में भी जब उन्हें एक अजीब से डायरेक्टर को बाहर निकालना पड़ा था।
काजोल और ट्विंकल के साथ 'टू मच शो' में फराह ने अपने बचपन का एक मजेदार और चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया, 'तुम्हें पता है ट्विंकल, मैं कितनी हॉट थी। तुम्हें पता है उस डायरेक्टर को, जिसने शूटिंग के दौरान मुझ पर डोरे डालने की कोशिश की थी? जब मैं बिस्तर पर थी, तब वह एक गाने पर बात करने मेरे कमरे में आया और मेरे बगल में बैठ गया। मुझे उसे वहां से लात मारनी पड़ी।' ट्विंकल जोर से हंस पड़ीं और उन्होंने इस किस्से पर कहा, 'वह हर हाल में उसके पीछे पड़ा रहा। उसने उसे लात मारी। ऐसा हुआ था - मैं उसकी गवाह थी!'
फराह खान ने सेट पर अफेयर्स का किया खुलासाफराह ने अपने छोटे से एक्टिंग करियर के बारे में भी बताया, 'दरअसल, मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्यों किया। मुझे लगता है कि मैं बेकार बैठी थी और फिर बोमन ने मुझे फोन किया, और संजय भंसाली मेरे घर आए और कहा, 'मैं हर दिन सेट पर रहूंगा।' बोमन के साथ काम करना अच्छा था लेकिन मैंने तय कर लिया कि यह मेरे बस की बात नहीं है। मुझे इससे नफरत थी। आपको बस बैठकर इंतजार करना होता है। मैंने बोमन से कहा, 'अब मुझे पता चला कि लोग सेट पर अफेयर क्यों करते हैं। यह बस बोरियत के कारण होता है!'
'तीस मार खां' पर बोलीं फराह खानअपने फिल्मी सफर को याद करते हुए फराह ने 'तीस मार खां' के बारे में कहा, 'इसने 15 साल पहले 65 करोड़ कमाए थे। यह जेन-जी की एक कल्ट फिल्म है। दरअसल, जब लोग पूछते हैं कि मुझे किस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाना चाहिए, तो वे तीस मार खां कहते हैं।' जब ट्विंकल ने सीक्वल की बात की ओर इशारा किया, तो अनन्या पांडे तुरंत बीच में आ गईं और बोलीं, 'क्या मैं इसमें काम कर सकती हूं?' जिस पर फराह ने चुटकी लेते हुए कहा, 'हां, आप इसमें शामिल हो सकती हैं, आप कटरीना की छोटी बहन बन सकती हैं।'
फिल्मों से यूट्यूब पर आने का फैसलाफिल्ममेकर ने सिनेमा से परे अपने क्रिएटिव पार्ट के बारे में भी बात की। उन्होंने मजाक में कहा, 'जब मेरी फिल्म नहीं बन रही थी, तब भी मैंने कहा, 'चल, मुझे यूट्यूब पर काम करने दे,' क्योंकि मैं इसमें कुछ कमाई देख सकती थी। इसके अलावा, मेरे तीन बच्चे हैं जो अगले साल यूनिवर्सिटी जाएंगे और यह बहुत महंगी है।' अंत में, फराह ने कहा, 'आपका जीवन किसी दूसरे व्यक्ति के इर्द-गिर्द नहीं घूम सकता। मुझे लगता है कि खुशी अंदर से और आपके काम से आनी चाहिए।'
काजोल और ट्विंकल के साथ 'टू मच शो' में फराह ने अपने बचपन का एक मजेदार और चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया, 'तुम्हें पता है ट्विंकल, मैं कितनी हॉट थी। तुम्हें पता है उस डायरेक्टर को, जिसने शूटिंग के दौरान मुझ पर डोरे डालने की कोशिश की थी? जब मैं बिस्तर पर थी, तब वह एक गाने पर बात करने मेरे कमरे में आया और मेरे बगल में बैठ गया। मुझे उसे वहां से लात मारनी पड़ी।' ट्विंकल जोर से हंस पड़ीं और उन्होंने इस किस्से पर कहा, 'वह हर हाल में उसके पीछे पड़ा रहा। उसने उसे लात मारी। ऐसा हुआ था - मैं उसकी गवाह थी!'
फराह खान ने सेट पर अफेयर्स का किया खुलासाफराह ने अपने छोटे से एक्टिंग करियर के बारे में भी बताया, 'दरअसल, मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्यों किया। मुझे लगता है कि मैं बेकार बैठी थी और फिर बोमन ने मुझे फोन किया, और संजय भंसाली मेरे घर आए और कहा, 'मैं हर दिन सेट पर रहूंगा।' बोमन के साथ काम करना अच्छा था लेकिन मैंने तय कर लिया कि यह मेरे बस की बात नहीं है। मुझे इससे नफरत थी। आपको बस बैठकर इंतजार करना होता है। मैंने बोमन से कहा, 'अब मुझे पता चला कि लोग सेट पर अफेयर क्यों करते हैं। यह बस बोरियत के कारण होता है!'
'तीस मार खां' पर बोलीं फराह खानअपने फिल्मी सफर को याद करते हुए फराह ने 'तीस मार खां' के बारे में कहा, 'इसने 15 साल पहले 65 करोड़ कमाए थे। यह जेन-जी की एक कल्ट फिल्म है। दरअसल, जब लोग पूछते हैं कि मुझे किस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाना चाहिए, तो वे तीस मार खां कहते हैं।' जब ट्विंकल ने सीक्वल की बात की ओर इशारा किया, तो अनन्या पांडे तुरंत बीच में आ गईं और बोलीं, 'क्या मैं इसमें काम कर सकती हूं?' जिस पर फराह ने चुटकी लेते हुए कहा, 'हां, आप इसमें शामिल हो सकती हैं, आप कटरीना की छोटी बहन बन सकती हैं।'
फिल्मों से यूट्यूब पर आने का फैसलाफिल्ममेकर ने सिनेमा से परे अपने क्रिएटिव पार्ट के बारे में भी बात की। उन्होंने मजाक में कहा, 'जब मेरी फिल्म नहीं बन रही थी, तब भी मैंने कहा, 'चल, मुझे यूट्यूब पर काम करने दे,' क्योंकि मैं इसमें कुछ कमाई देख सकती थी। इसके अलावा, मेरे तीन बच्चे हैं जो अगले साल यूनिवर्सिटी जाएंगे और यह बहुत महंगी है।' अंत में, फराह ने कहा, 'आपका जीवन किसी दूसरे व्यक्ति के इर्द-गिर्द नहीं घूम सकता। मुझे लगता है कि खुशी अंदर से और आपके काम से आनी चाहिए।'
You may also like

Harnaut Voting Live: सीएम नीतीश कुमार के पैतृक क्षेत्र में जेडीयू की प्रतिष्ठा दांव पर, यहां जानें वोटिंग का लाइव अपडेट

Raghunathpur Election Live: बाहुबल की विरासत का इम्तिहान, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के उतरने से रघुनाथपुर सीट हॉटस्पॉट; जानें अपडेट

Shankh rakhne ke vastu niyam: क्या हैं घर में शंख रखने के नियम, अगर कर रहे हैं गलतियां तो फिर भुगतने पड़ सकते हैं...

हाय राम! बर्थडे वाले दिन 12 साल के अंश की उठी अर्थी, जरा सी बात के खौफ से फंदे पर झूल गया मासूम

1936 मेंˈ जन्म और 1936 में ही मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली﹒




