लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने जान लगा दी। सिराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सीरीज के आखिरी मैच में चौथे दिन कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। चौथे दिन लगातार पांच ओवर गेंदबाजी करने के बाद, सिराज को बाउंड्री के पास भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ बातचीत करते हुए देखा गया।
मोहम्मद सिराज ने किया कमालइस बातचीत के तुरंत बाद सिराज फिर से आक्रमण पर आए। उन्हें विकेट लेने में देर नहीं लगी। उन्होंने कुछ बेहतरीन गेंदें फेंकी और फिर ओली पोप का बड़ा विकेट लिया। उन्होंने पोप को LBW आउट किया। गेंद तेजी से अंदर की ओर आई। गेंद एक वाइड एंगल से आ रही थी और सीम से अंदर की ओर घुस गई। पोप गेंद की लाइन से बाहर खेले और पूरी तरह से चकमा खा गए।
गेंद उनके घुटने पर लगी और हॉकआई के अनुसार, यह मिडिल और लेग स्टंप में जा रही थी। पोप ने लंबी बातचीत के बाद रिव्यू लिया लेकिन यह बेकार गया। पोप 27 रन बनाकर वापस चले गए। सिराज ने इस पारी में 2 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने तीसरे दिन के अंत में ज़ैक क्रॉउली को एक शानदार यॉर्कर से आउट किया था। गेंद सीधे स्टंप्स में जा घुसी थी। सिराज ने अब तक सीरीज में 20 विकेट लिए हैं। वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
सिराज में विकेट लेने की भूखउन्होंने इस पारी में लगातार आठ ओवर गेंदबाजी की है। इससे उनकी गजब की ऊर्जा और विकेट लेने की भूख दिखती है। इससे पहले, बेन डकेट 54 रन पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। लंच तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 210 रनों की जरूरत है। हैरी ब्रूक 38 और और जो रूट 23 रन बनाकर नाबाद हैं।
मोहम्मद सिराज ने किया कमालइस बातचीत के तुरंत बाद सिराज फिर से आक्रमण पर आए। उन्हें विकेट लेने में देर नहीं लगी। उन्होंने कुछ बेहतरीन गेंदें फेंकी और फिर ओली पोप का बड़ा विकेट लिया। उन्होंने पोप को LBW आउट किया। गेंद तेजी से अंदर की ओर आई। गेंद एक वाइड एंगल से आ रही थी और सीम से अंदर की ओर घुस गई। पोप गेंद की लाइन से बाहर खेले और पूरी तरह से चकमा खा गए।
गेंद उनके घुटने पर लगी और हॉकआई के अनुसार, यह मिडिल और लेग स्टंप में जा रही थी। पोप ने लंबी बातचीत के बाद रिव्यू लिया लेकिन यह बेकार गया। पोप 27 रन बनाकर वापस चले गए। सिराज ने इस पारी में 2 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने तीसरे दिन के अंत में ज़ैक क्रॉउली को एक शानदार यॉर्कर से आउट किया था। गेंद सीधे स्टंप्स में जा घुसी थी। सिराज ने अब तक सीरीज में 20 विकेट लिए हैं। वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
सिराज में विकेट लेने की भूखउन्होंने इस पारी में लगातार आठ ओवर गेंदबाजी की है। इससे उनकी गजब की ऊर्जा और विकेट लेने की भूख दिखती है। इससे पहले, बेन डकेट 54 रन पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। लंच तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 210 रनों की जरूरत है। हैरी ब्रूक 38 और और जो रूट 23 रन बनाकर नाबाद हैं।
You may also like
मार्केट में धमाल मचाने आ रही हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कारें, फीचर्स और रेंज देखकर चौंक जाएंगे आप
लवली चौबे : 42 साल की उम्र में भारत को 'बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स' में गोल्ड दिलाने वाली एथलीट
बंगाली भाषा पर छिड़ा घमासान..., इस बार फंसी दिल्ली पुलिस; ममता-महुआ और अभिषेक बनर्जी ने दे दिया अल्टीमेटम
आतंकवाद पर पीएम मोदी की जीरो टॉलरेंस नीति है : गुलाम अली खटाना
बाराबंकी : लोधेश्वर महादेवा में करंट लगने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत, एक को बचाने में दूसरे ने भी गंवाई जान