तेज गेंदबाज जतिन पांडे ने प्रथम श्रेणी डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके जिससे झारखंड ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में तमिलनाडु को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया ।
तीसरे दिन मेजबान तमिलनाडु ने स्टंप तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 48 रन बना लिए जबकि पहली पारी में टीम 93 रन पर आउट हो गई थी। पांडे ने 35 रन देकर पांच विकेट झटके और उनके साथी तेज गेंदबाज साहिल राज ने भी 21 रन देकर चार विकेट लिए।
ईशान किशन की शानदार पारी
झारखंड ने अपने कप्तान ईशान किशन के 173 रन की बदौलत अपनी पहली पारी में 419 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज पांडे और राज की युवा जोड़ी ने मिलकर नौ विकेट हासिल कर तमिलनाडु को पहली पारी में महज 93 रन पर समेट दिया। इस तरह झारखंड ने पहली पारी में 326 रन की विशाल बढ़त हासिल की और घरेलू टीम को फॉलोऑन दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक तमिलनाडु 274 रन से पीछे था। जगन्नाथन हेमचूडेशन और सी आंद्रे सिद्धार्थ 3-3 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।
फंस गई तमिलनाडु की टीमतमिलनाडु की टीम ने दिन की शुरुआती 5 विकेट पर 18 रन से की और कल के स्कोर में महज 75 रन जोड़कर सिमट गई। डेब्यू कर रहे और भारत के अंडर 19 स्टार आरएस अंबरीश ने 44 गेंद में पर 28 रन बनाकर टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। हेमचूडेशन (14) और गुरजपनीत सिंह (12) ही दोहरे अंक तक पहुंचे। बेंगलुरु में ग्रुप के एक अन्य मैच में विदर्भ ने तीसरे दिन नगालैंड को पारी और 179 रन के अंतर से शिकस्त दी। विदर्भ की पहली पारी में 463 रन के जवाब में नगालैंड की टीम दोनों पारियों में 171 रन और 113 रन ही बना सकी।
कानपुर में आंध्र के पहली पारी में 470 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने आर्यन जुयाल (66), रिकूं सिंह (82) और माधव कौशिक (54) के अर्धशतकों की बदौलत स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 294 रन बना लिए जिससे वह 176 रन से पीछे है। कटक में ओडिशा की 271 रन की पहली पारी के जवाब में बड़ौदा ने स्टंप तक सात विकेट पर 413 रन बनाकर 142 रन की बढ़त हासिल कर ली। बड़ौदा के लिए शिवालिक (124 रन) और मितेश पटेल (100 रन) ने शतक जबकि सुकिर्त पांडे (71 रन) ने अर्धशतक जड़ा।
तीसरे दिन मेजबान तमिलनाडु ने स्टंप तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 48 रन बना लिए जबकि पहली पारी में टीम 93 रन पर आउट हो गई थी। पांडे ने 35 रन देकर पांच विकेट झटके और उनके साथी तेज गेंदबाज साहिल राज ने भी 21 रन देकर चार विकेट लिए।
ईशान किशन की शानदार पारी
झारखंड ने अपने कप्तान ईशान किशन के 173 रन की बदौलत अपनी पहली पारी में 419 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज पांडे और राज की युवा जोड़ी ने मिलकर नौ विकेट हासिल कर तमिलनाडु को पहली पारी में महज 93 रन पर समेट दिया। इस तरह झारखंड ने पहली पारी में 326 रन की विशाल बढ़त हासिल की और घरेलू टीम को फॉलोऑन दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक तमिलनाडु 274 रन से पीछे था। जगन्नाथन हेमचूडेशन और सी आंद्रे सिद्धार्थ 3-3 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।
फंस गई तमिलनाडु की टीमतमिलनाडु की टीम ने दिन की शुरुआती 5 विकेट पर 18 रन से की और कल के स्कोर में महज 75 रन जोड़कर सिमट गई। डेब्यू कर रहे और भारत के अंडर 19 स्टार आरएस अंबरीश ने 44 गेंद में पर 28 रन बनाकर टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। हेमचूडेशन (14) और गुरजपनीत सिंह (12) ही दोहरे अंक तक पहुंचे। बेंगलुरु में ग्रुप के एक अन्य मैच में विदर्भ ने तीसरे दिन नगालैंड को पारी और 179 रन के अंतर से शिकस्त दी। विदर्भ की पहली पारी में 463 रन के जवाब में नगालैंड की टीम दोनों पारियों में 171 रन और 113 रन ही बना सकी।
कानपुर में आंध्र के पहली पारी में 470 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने आर्यन जुयाल (66), रिकूं सिंह (82) और माधव कौशिक (54) के अर्धशतकों की बदौलत स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 294 रन बना लिए जिससे वह 176 रन से पीछे है। कटक में ओडिशा की 271 रन की पहली पारी के जवाब में बड़ौदा ने स्टंप तक सात विकेट पर 413 रन बनाकर 142 रन की बढ़त हासिल कर ली। बड़ौदा के लिए शिवालिक (124 रन) और मितेश पटेल (100 रन) ने शतक जबकि सुकिर्त पांडे (71 रन) ने अर्धशतक जड़ा।
You may also like
Automobile Tips- मारूति विक्टोरियस लॉन्च होने के महज इतने दिनों में बेच दी 4,261 यूनिट्स, जानिए किससे मिल रही हैं कड़ी टक्कर
Supreme Court On Direction To President: तमिलनाडु सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा- हम राष्ट्रपति को निर्देश नहीं दे सकते; इससे पहले बिलों पर फैसला लेने के की समयसीमा तय करने पर विवाद हुआ था
मजाज लखनवी की इश्क़भरी ग़ज़लें, डिजिटल युग में भी दिलों को छूने वाली शायरी
पाकिस्तान पर भड़के राशिद खान, 3 क्रिकेटर्स की मौत पर भी जताया दुख
WhatsApp Tips- व्हाट्सएप इन फीचर्स को करना चाहिए सबको यूज, बदल जाएगा अंदाज