Next Story
Newszop

'पाकिस्तानी फालतू में उलझ रहे थे, सबक सिखा दिया', अभिषेक शर्मा ने हारिस रऊफ-शाहीन अफरीदी से भिड़ंत पर यूं लताड़ा

Send Push
दुबई: एशिया कप 2025 के हाईवोल्टेज मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 172 रन का टारगेट दिया था। लेकिन अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी के दम पर टीम इंडिया ने आसानी से मैच को जीत लिया। इस मैच में कई बार पाकिस्तान के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा से उलझते हुए नजर आए। जिसका अभिषेक ने मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं मैच खत्म होने के बाद भी अभिषेक ने पाकिस्तानी टीम को लेकर कुछ भयंकर कह डाला।



पाकिस्तान को लेकर क्या बोले अभिषेक शर्मा? अपनी आक्रामक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच बने अभिषेक ने कहा कि पाकिस्तान खिलाड़ी भारत पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने उनकी आक्रामकता का जवाब अपने बल्ले से दिया। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से वे (पाकिस्तानी खिलाड़ी) हम पर आक्रामक हो रहे थे, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया और यही एकमात्र तरीका था जिससे मैं उन्हें जवाब दे सकता था।’



गिल के साथ साझेदारी पर उन्होंने कहा, ‘मैं स्कूल के दिनों से शुभमन के साथ खेल रहा हूं और लंबे समय से उनके साथ ऐसी साझेदारी का इंतजार कर रहा था। टीम के लिए यह जरूरी है कि हम जिस तरह से खेलते हैं, वैसे ही खेलें और मैं इतने आक्रामक तरीके से इसलिए खेल पा रहा हूं क्योंकि टीम मुझे इस तरह खेलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, यह जानते हुए भी कि इसमें बहुत जोखिम है।’



टीम इंडिया की घातक जीतअभिषेक शर्मा के तूफानी अर्धशतक और शुभमन गिल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक (74 रन, 39 गेंद, छह चौके, पांच छक्के) और गिल (47 रन, 28 गेंद, आठ चौके ) के बीच पहले विकेट की 105 रन की साझेदारी की बदौलत सात गेंद शेष रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। तिलक वर्मा ने भी 19 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से नाबाद 30 रन की उम्दा पारी खेली।



पाकिस्तान की ओर से हारिस राऊफ (26 रन पर दो विकेट) और फहीम अशरफ (31 रन पर एक विकेट) ने प्रभावी गेंदबाजी की लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। लीग मैच की तरह इस बार भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

Loving Newspoint? Download the app now