नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने बदरपुर फ्लाईओवर पार्क के पास मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया। एनकाउंटर के दौरान, आरोपी हिमांशु के पैर में गोली लगी। उसके पास से एक 32 बोर की पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए। हिमांशु एक डिलीवरी बॉय से लूट के मामले में वांछित था और उसके खिलाफ पहले भी अपहरण और लूट के मामले दर्ज हैं। बता दें कि इस सप्ताह दिल्ली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए हैं। इस एनकाउंटर में सबसे चर्चित बिहार के चार बदमाशों का एनकाउंटर रहा। जिसमें रंजन पाठक समेत उसके गैंग के चार बदमाशों को ढेर कर दिया गया।
शनिवार सुबह महरौली में भी हुआ था एनकाउंटर
शनिवार सुबह महरौली में भी दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। जिसमें दोनों ओर से चार-चार राउंड फायरिंग की गई थी। इस एनकाउंटर में अपराधी के पैर में गोली लगी थी। आरोपी की पहचान विशाल उर्फ कुकू पहाड़िया के रूप में हुई है। आरोपी पर कई आर्म्स एक्ट के मुकदमे चल रहे हैं और अंबेडकर नगर थाना इलाके का रहने वाला था।
बुधवार देर रात बिहार के चार बदमाशों का हुआ था एनकाउंटर
बता दें कि बुधवार देर रात भी बिहार के चार बदमाशों का एनकाउंटर किया गया था। इसमें रंजन पाठक गैंग के सभी बदमाशों को ढेर कर दिया गया था। चारों बदमाशों पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इन सभी के द्वारा बिहार के चुनाव में साजिश फैलाने की आशंका थी। रंजन पाठक 10वीं में फेल होने के बाद अपराध के दुनिया में उतर गया था। उसके पिता एक राजस्व कर्मचारी हैं।
#WATCH | Delhi: The South-East District Police arrested a criminal after an encounter near Badarpur Flyover Park. During the encounter, the accused, Himanshu, sustained a bullet injury to his leg. A .32 bore pistol and cartridges were recovered from his possession. Himanshu was… pic.twitter.com/5fiatXJcc8
— ANI (@ANI) October 26, 2025
शनिवार सुबह महरौली में भी हुआ था एनकाउंटर
शनिवार सुबह महरौली में भी दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। जिसमें दोनों ओर से चार-चार राउंड फायरिंग की गई थी। इस एनकाउंटर में अपराधी के पैर में गोली लगी थी। आरोपी की पहचान विशाल उर्फ कुकू पहाड़िया के रूप में हुई है। आरोपी पर कई आर्म्स एक्ट के मुकदमे चल रहे हैं और अंबेडकर नगर थाना इलाके का रहने वाला था।
बुधवार देर रात बिहार के चार बदमाशों का हुआ था एनकाउंटर
बता दें कि बुधवार देर रात भी बिहार के चार बदमाशों का एनकाउंटर किया गया था। इसमें रंजन पाठक गैंग के सभी बदमाशों को ढेर कर दिया गया था। चारों बदमाशों पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इन सभी के द्वारा बिहार के चुनाव में साजिश फैलाने की आशंका थी। रंजन पाठक 10वीं में फेल होने के बाद अपराध के दुनिया में उतर गया था। उसके पिता एक राजस्व कर्मचारी हैं।
You may also like

रूस की बुरेवेस्टनिक मिसाइल क्या है, पुतिन बोले- परीक्षण खत्म, जल्द करेंगे तैनात, अमेरिका परेशान

Vivo X300 और X300 Pro होंगे 30 अक्टूबर को ग्लोबल लॉन्च, चार रंगों में आएंगे दोनों मॉडल — पूरी डिटेल जानें

छठ महापर्व पर बिहार के उलार सूर्य मंदिर में दिखी भक्तों की भीड़, कुंड में भक्तों ने किया स्नान

जींद : राज्यपाल ने मृतक एएसआई संदीप के परिजनों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी के 127वें मन की बात का वाराणसी के भाजपा पदाधिकारियाें ने किया सामूहिक श्रवण




