नई दिल्ली: अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। यह रिपोर्ट भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने देर रात जारी की है। इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया के विमान ने जैसे ही टेकऑफ किया, उसके कुछ सेकंड बाद ही प्लेन के दोनों इंजन अचानक बंद हो गए, जिसके बाद प्लेन क्रैश हो गया।
AAIB ने इस हादसे पर 15 पेज की जांच रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर 180 नॉट्स की अधिकतम इंडिकेटेड स्पीड पर पहुंच गया था। इसके चंद सेकंड बाद ही इंजन नंबर-1 और इंजन नंबर-2 का फ्यूल स्विच कट ऑफ की स्थिति में चले गए। यानी दोनों ही इंजनों तक फ्यूल पहुंचना बंद हो गया। फ्यूल न पहुंचने की स्थिति में इंजन एन-1 और एन-2 की रोटेशन स्पीड तेजी से गिरती चली गई और प्लेन क्रैश हो गया।
AAIB ने इस हादसे पर 15 पेज की जांच रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर 180 नॉट्स की अधिकतम इंडिकेटेड स्पीड पर पहुंच गया था। इसके चंद सेकंड बाद ही इंजन नंबर-1 और इंजन नंबर-2 का फ्यूल स्विच कट ऑफ की स्थिति में चले गए। यानी दोनों ही इंजनों तक फ्यूल पहुंचना बंद हो गया। फ्यूल न पहुंचने की स्थिति में इंजन एन-1 और एन-2 की रोटेशन स्पीड तेजी से गिरती चली गई और प्लेन क्रैश हो गया।
You may also like
लापरवाही की ड्राइव: राजस्थान में 80% महिलाएं चला रही हैं वाहन बिना लाइसेंस, सड़क सुरक्षा पर खड़े हुए बड़े सवाल
Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब बनवा रहे हैं ये कार्ययोजना, मिलेगा फायदा
Income Tax Raid: प्रॉपर्टी डीलर और किसान के बीच 6 करोड़ की ब्लैक डील, पारिवारिक कलह ने खोला काले धन का राज़
Shani Vakri 2025: शनि के वक्री होते ही इन 5 राशियों पर टूटेगा ग्रहों का कहर, वीडियो में जाने किसके जीवन में आ सकती है बड़ी उथल-पुथल
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एयर इंडिया ने क्या कहा?