Next Story
Newszop

बुलंदशहर में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की टक्कर में 3 की मौत, 31 घायल

Send Push
वरुण शर्मा, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार तड़के सुबह लगभग 3 से 4 बजे के बीच बुलंदशहर के अनूपशहर रोड पर स्थित गांव रौंडा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, डीसीएम में सवार सभी यात्री पंजाब के एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करने के बाद अपने पैतृक गांव शाहजहांपुर लौट रहे थे।बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद कस्बे में अचानक ट्रक और डीसीएम के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम का चालक भी मौके पर ही दम तोड़ बैठा। वहीं, एक्सिडेंट के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ अनूपशहर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। अस्पताल भेजे गए घायलपुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 27 घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि चार घायलों का इलाज जिला अस्पताल में ही जारी है। डीएम-एसएसपी पहुंचे अस्पतालएक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। घायलों से बातचीत में हादसे की बारे में जानकारी ली। डीएम ने सीएमएस को निर्देशित किया गया कि घायलों का अच्छी प्रकार से उपचार कराया जाए। इस अवसर पर एसपी देहात तेजवीर सिंह, एसडीएम सदर नवीन कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।हादसे ने एक बार फिर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा किया है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है। साथ ही, पुलिस ने मौके से दुर्घटना वाले वाहनों को हटाकर सड़क पर ट्रैफिक को सुचारू कराया है। एसपी ने दी जानकारीभीषण दुर्घटना को लेकर एसपी देहात तेजवीर सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 3 से 4 बजे के बीच में एक हादसा हुआ। 36 लोग यात्रा कर रहे थे। इनमें से 34 लोग जिला अस्पताल घायल आए थे। घायलों में से तीन लोगों की मौत हो गई। 27 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। चार लोगों का इलाज बुलंदशहर जिला अस्पताल में चल रहा है। क्या था घटना का कारण?घटना के कारणों को लेकर एक जानकारी सामने आई है। दरअसल, एक आइसर कैंटर पंजाब के मौरा से शाहजहांपुर के हरदोई जा रहा था। आज सुबह कैंटर सवार ड्राइवर को नींद में झपकी आ गई। इस कारण वह ट्रक में टकरा गया, जिससे यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
Loving Newspoint? Download the app now