Next Story
Newszop

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कपिल शर्मा के कैफे पर क्यों की फायरिंग, गिरफ्तार हरियाणा के छोरे कौन?

Send Push
मुंबई : कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर गुरुवार को हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को कॉटन ग्रीन में जिन पांच हथियारबंद युवकों को गिरफ्तार किया, उनके आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े होने से पुलिस उनसे सभी एंगल से पूछताछ कर रही है। इनके नाम सनी नरेश कुमार (26), रवि अंग्रेज (23), राहुल पृथ्वी सिंह (27), अनुज कुलदीप कुमार (28) और आदित्य योगेश कौशिक (23) हैं।



पुलिस को इनके पास से तीन देसी पिस्तौलें, एक चाकू, 51 कारतूस, पांच मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद की गई है। सभी को 12 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इनसे पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि क्या ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मुंबई में नेटवर्क के हिस्से हैं या इनकी भूमिका कुछ और है।



मोबाइल में गोल्डी बराड़ के वीडियोपुलिस के अनुसार, सनी को दिल्ली क्राइम ब्रांच और अलीपुर पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। राहुल को करनाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत पकड़ा था। अनुज का दिल्ली, गुड़गांव और हरियाणा पुलिस के पास आपराधिक रिकॉर्ड है। आदित्य पर अपहरण, जबरन वसूली और हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं।



पुलिस को आदित्य के फोन में गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े कुछ वीडियो भी मिले हैं, जिससे इनका संबंध गैंग से होने की संभावना प्रबल हो गई है। फायरिंग के ताजा ऑडियो में कहा गया है कि उन्होंने कपिल शर्मा को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद फायरिंग की गई।



हथियार बेचने आए थे मुंबईआरोपियों ने बताया कि वे मुंबई में हथियार बेचने आए थे, परंतु पुलिस को शक है कि यह बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। एक आरोपी ने कहा कि हरिश उर्फ योगेश नाम के व्यक्ति ने उन्हें हथियार सप्लाई करने के लिए भेजा था, लेकिन पुलिस इसे गुमराह करने की कोशिश मान रही है।

Loving Newspoint? Download the app now