शहरों की भागदौड़ और फास्ट लाइफस्टाइल के बीच हम कमाने के लिए पहुंच तो जाते हैं, लेकिन यहां ढलना बहुत मुश्किल होता है। अपने देश या होमटाउन को छोड़कर किसी और देश या सिटी में काम करना आसान नहीं होता है। सादगी, हरियाली और सुकून के पल बार-बार याद आते हैं।
कई बार मन करता है कि सब कुछ छोड़कर बस अब घर लौट चलें। कुछ ऐसा ही एक कपल के साथ हुआ, जो सिंगापुर में रहता था, लेकिन उन्होंने विदेश में अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर भारत में वापस सादा जीवन जीने का मन बनाया और अब वो इससे बहुत खुश हैं।
सिंगापुर छोड़ भारत लौटे...एक कपल ने सिंगापुर में अपनी बढ़िया नौकरी छोड़कर भारत में सादा और शांत जीवन जीने का फैसला किया। उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि वे अब हरियाली, खेतों और पहाड़ियों के बीच बने अपने घर में शांत जीवन जी रहे हैं। बच्चे खुली जगहों में खेलते हैं और माहौल बहुत सुकूनभरा है।
यह वीडियो शर्मिला नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। शर्मिला ने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने और उनके पति ने एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी और भारत लौट आए। उन्होंने भागदौड़ भरी जिंदगी की बजाय आजादी और सुकून को चुना।
'जिंदगी को अहमियत देंगे'पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'ये कोई परफेक्ट प्लान नहीं था। बस एक शांत फैसला था कि काम से ज्यादा जिंदगी को अहमियत देंगे।' शर्मिला ने बताया कि वह तेज और थकाने वाले जीवन से परेशान हो चुकी थीं, इसलिए उन्होंने एक शांत और धीमी जिंदगी अपनाई। अब वह एक वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर काम करती हैं।
इस वीडियो को @virtuallybysh ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक लगभग 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 10 हजार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है। कमेंट में कई लोग इस कपल की कहानी से इंप्रेस हुए हैं।
'कितना प्यारा जीवन है!'एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी अब शांति के लिए अपने देश लौटने की सोच रहा हूं।' दूसरे ने कहा, 'आपका यह फैसला बहुत अच्छा था।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'कितना प्यारा जीवन है! अच्छा लगता है कि लोग अब अपनी खुशी को प्रायोरिटी दे रहे हैं।'
कई बार मन करता है कि सब कुछ छोड़कर बस अब घर लौट चलें। कुछ ऐसा ही एक कपल के साथ हुआ, जो सिंगापुर में रहता था, लेकिन उन्होंने विदेश में अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर भारत में वापस सादा जीवन जीने का मन बनाया और अब वो इससे बहुत खुश हैं।
सिंगापुर छोड़ भारत लौटे...एक कपल ने सिंगापुर में अपनी बढ़िया नौकरी छोड़कर भारत में सादा और शांत जीवन जीने का फैसला किया। उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि वे अब हरियाली, खेतों और पहाड़ियों के बीच बने अपने घर में शांत जीवन जी रहे हैं। बच्चे खुली जगहों में खेलते हैं और माहौल बहुत सुकूनभरा है।
यह वीडियो शर्मिला नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। शर्मिला ने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने और उनके पति ने एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी और भारत लौट आए। उन्होंने भागदौड़ भरी जिंदगी की बजाय आजादी और सुकून को चुना।
'जिंदगी को अहमियत देंगे'पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'ये कोई परफेक्ट प्लान नहीं था। बस एक शांत फैसला था कि काम से ज्यादा जिंदगी को अहमियत देंगे।' शर्मिला ने बताया कि वह तेज और थकाने वाले जीवन से परेशान हो चुकी थीं, इसलिए उन्होंने एक शांत और धीमी जिंदगी अपनाई। अब वह एक वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर काम करती हैं।
इस वीडियो को @virtuallybysh ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक लगभग 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 10 हजार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है। कमेंट में कई लोग इस कपल की कहानी से इंप्रेस हुए हैं।
'कितना प्यारा जीवन है!'एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी अब शांति के लिए अपने देश लौटने की सोच रहा हूं।' दूसरे ने कहा, 'आपका यह फैसला बहुत अच्छा था।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'कितना प्यारा जीवन है! अच्छा लगता है कि लोग अब अपनी खुशी को प्रायोरिटी दे रहे हैं।'
You may also like
कबाड़ी दुकानों में चोरी से संबंधित कोई भी सामाग्री न खपे, जांच की जरूरत
जयराम ठाकुर ने जयंती के अवसर पर हिमाचल निर्माता डॉक्टर यशवंत परमार को किया याद
पुंदाग में सड़क निर्माण की मांग काे लेकर प्रदर्शन
हिंदू सशक्त होगा तो पूरे विश्व का कल्याण होगा:अम्बरीष
मंडी समिति के निदेशक व उप निदेशक पर 10-10 हजार का हर्जाना