अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय को लेकर खबरें थीं कि उन्हें 'उडारिया' टीवी सीरियल के सेट पर प्यार हुआ था। वे रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और ईशा को समर्थ जुरेल से प्यार हो गया। जब तीनों 'बिग बॉस 17' में एक छत के नीचे आए तो खूब ड्रामा हुआ। बाद में ईशा और समर्थ ने भी ब्रेकअप कर लिया। खैर। ईशा हाल ही में 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के सेट पर मेहमान बनकर आई थीं, जहां अभिषेक और समर्थ के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली।
अब ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्हें एकसाथ मुंबई में देखा गया। पर जैसे ही उन्होंने देखा कि पपाराजी उन्हें कैमरे में कैद कर रहे हैं तो वे अपना चेहरा छिपाने लगे। फैंस हैरान हैं कि क्या वे किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के कारण साथ हैं या फिर से डेटिंग शुरू कर दी है।
ईशा और अभिषेक का वायरल वीडियो
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों के कॉमेंट्स भी आने लगे। एक ने लिखा, 'लगता है इन दोनों ने भी सैयारा मूवी साथ में देख लिया पैच अप कर लिया।' दूसरे ने कहा, 'अभिषेक और ईशा जिस तरह से अपना चेहरा छिपा रहे हैं... मुझे ये जोड़ी पसंद है।' एक और ने कहा, 'वे लोग नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे हैं। प्लीज उन्हें ट्रोल मत करिए।'
अभिषेक कुमार का शो 'तू आशिकी है'
खैर। अभिषेक को पिछली बार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में देखा गया, जो 27 जुलाई 2025 को खत्म हो गया है। एक्टर 'तू आशिकी है' शो में लीड रोल कर रहे हैं, जो यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहा है।
'नागिन 7' में होंगी ईशा?
ईशा की बात करें तो उन्हें इस साल मराठी चार्टबस्टर 'शेकी शेकी' में देखा गया था। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो एकता कपूर के 'नागिन 7' में नजर आ सकती हैं। पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
अब ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्हें एकसाथ मुंबई में देखा गया। पर जैसे ही उन्होंने देखा कि पपाराजी उन्हें कैमरे में कैद कर रहे हैं तो वे अपना चेहरा छिपाने लगे। फैंस हैरान हैं कि क्या वे किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के कारण साथ हैं या फिर से डेटिंग शुरू कर दी है।
ईशा और अभिषेक का वायरल वीडियो
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों के कॉमेंट्स भी आने लगे। एक ने लिखा, 'लगता है इन दोनों ने भी सैयारा मूवी साथ में देख लिया पैच अप कर लिया।' दूसरे ने कहा, 'अभिषेक और ईशा जिस तरह से अपना चेहरा छिपा रहे हैं... मुझे ये जोड़ी पसंद है।' एक और ने कहा, 'वे लोग नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे हैं। प्लीज उन्हें ट्रोल मत करिए।'
अभिषेक कुमार का शो 'तू आशिकी है'
खैर। अभिषेक को पिछली बार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में देखा गया, जो 27 जुलाई 2025 को खत्म हो गया है। एक्टर 'तू आशिकी है' शो में लीड रोल कर रहे हैं, जो यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहा है।
'नागिन 7' में होंगी ईशा?
ईशा की बात करें तो उन्हें इस साल मराठी चार्टबस्टर 'शेकी शेकी' में देखा गया था। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो एकता कपूर के 'नागिन 7' में नजर आ सकती हैं। पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
You may also like
जब टॉप हीरोइन बिना शादी के मां बनी, अपने राखी भाई से ही रचा ली शादी
न बायपास सर्जरी नˈ दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई
6 एयरबैग्स से लैस हुई 7.54 लाख की ये कार, अब Tata Nexon को देगी टक्कर
शिव की भक्ति में लीन रहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, पिता मुस्लिम फिर भी मन से बनीं भोले की भक्त
मुगलों से बचने केˈ लिए हिंदु महिलाएं पहनती थी ये चीज, डर के मारे मुगल छूते तक नहीं थे