चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल चुनाव में कई बार वोट डालने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर अलग-अलग नामों से वोटर लिस्ट में कई बूथों पर पाई गई।
राहुल गांधी की 'द एच फाइल्स' नाम की प्रेस कॉन्फ्रेंस
"द एच फाइल्स" नाम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हरियाणा चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने की योजना को अनुमति देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की एक योजना बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि मैं भारत के युवा खासकर जेन-Z को कहना चाहता हूं कि वे यह समझें। उन्होंने कहा कि यह उनके भविष्य के बारे में है। उन्होंने आगे कहा कि मैं चुनाव आयोग और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर 100 प्रतिशत सबूत के साथ सवाल उठा रहा हूं।
A Brazilian citizen Matheus Ferroro voted in 22 names in Haryana under the names ranging from Sweety to Saraswathi. The wonder called @ECISVEEP!
— Congress Kerala (@INCKerala) November 5, 2025
Do you need more evidence that Haryana Elections were rigged totally? pic.twitter.com/sOPJ3G9JAM
वोटर लिस्ट में ब्राज़ीलियाई मॉडल का नाम
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक मॉडल की तस्वीर दिखाते हुए कहा, "यह महिला कौन है? इसका नाम क्या है? यह कहां से आती है?” उन्होंने कहा कि पता चला है कि यह एक ब्राजीलियाई मॉडल है। उन्होंने कहा कि इस तस्वीर की महिला ने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डालती है। उन्होंने आगे कहा कि वोटर लिस्ट में इसके कई नाम हैं जैसे सीमा, स्वीटी, सरस्वती, रश्मि, विल्मा... लेकिन पता चला कि यह असल में एक ब्राजीलियाई मॉडल है। उन्होंने तस्वीर के साथ छपे मैथ्यूस फेर्रेरो नाम की ओर इशारा किया। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब उन्होंने स्वतंत्र रूप से ऑनलाइन खोजा तो पता चला कि मैथ्यूस फेर्रेरो एक फोटोग्राफर हैं और राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई वही तस्वीर फोटोग्राफर के अनस्पलैस पोर्टफोलियो में मौजूद है। लेकिन उस तस्वीर पर मॉडल का नाम नहीं बताया गया है।
'कांग्रेस पार्टी सिर्फ 22 हजार वोटों से चुनाव हारी'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि हरियाणा में करीब दो करोड़ मतदाता हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में करीब 25 लाख एंट्रीज अवैध थी। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा में हर आठ वोटर्स में एक वोटर नकली है। उन्होंने कहा कि यह संख्या हरियाणा कि कुल आबादी का 12.5 प्रतिशत है, जिसमें 5.21 लाख डुप्लीकेट वोटर, 93,174 इनवैलिड वोटर और 19.26 लाख बल्क वोटर्स शामिल हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सिर्फ 22 हजार वोटों से चुनाव हार गई। उन्होंने मॉडल की तस्वीर का जिक्र करते हुए कहा कि इस एक ही तस्वीर का इस्तेमाल 223 वोटों के लिए किया गया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो दिखाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कृपया उनके चेहरे की मुस्कान और 'व्यवस्था' के बारे में उनकी बातों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव के दो दिन बाद की बात है, जब हर कोई कह रहा था कि कांग्रेस हरियाणा चुनाव में क्लीन स्वीप करने जा रही है।
You may also like

उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ के 34 अलंकरण से 37 विभूतियों एवं 4 संस्थाओं को किया सम्मानित

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी देव दीपावली के अनुपम प्रकाश से आलोकित : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

बाढ़ के पानी में खेलना: एक बच्चे की खतरनाक कहानी

दुष्कर्म का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में गोली लगने के बाद दबोचा गया

जेएससीए के अध्यक्ष को ईडी का समन




