Next Story
Newszop

Expert Advise: इस समय किन शेयरों से पैसे बनेंगे, सुपर इनवेस्टर विजय केडिया से जानिए

Send Push
मुंबई: शेयर बाजार में जितनी गिरावट और मंदी आनी थी, आ चुकी है। अब नया बुल मार्केट यानी तेजी का दौर शुरू होगा। बीच-बीच में कुछ झटकें आएंगे, लेकिन अनुमान है कि जून के बाद बाजार फिर नौ महीने पुराने तेवर दिखाने लगेगा। यह कहना है प्रख्यात निवेशक विजय केडिया का। वह नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के विशेष फेसबुक लाइव में रीडर्स से संवाद में यह बातें कहीं। बाजार कब पुराने स्वरूप में आएगा?इस समय शेयर बाजार में भारी उठा-पटक देखने को मिल रहा है। दरअसल, अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से दुनिया भर के शेयर बाजार प्रभावित हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं है। लेकिन विजय केडिया का कहना है कि आगामी जून के बाद भारतीय शेयर बाजारों में पुराना तेवर दिखने लगेगा। तब तक ट्रंप द्वारा लगाए गए जवाबी टैरिफ पर 90 दिनों का पॉज भी पूरा हो जाएगा। तब तक भारत ग्लोबल टैरिफ रूपी आपदा को अवसर में बदलने की रूपरेखा तैयार कर लेगा। क्या बॉटम आ गया है?शेयर बाजार में पसरी अनिश्चितता पर विजय केडिया का कहना है कि अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ ने भारतीय शेयर बाजारों को बॉटम दिखा दिया है। अब समय आ गया है कि डॉमेस्टिक स्टोरी यानी घरेलू आर्थिक स्थितियां ढूंढी जाए। ऐसी डॉमेस्टिक स्टोरीज देखें, जिसे न चीन से मतलब है, न अमेरिका से। उसे सिर्फ घरेलू खपत से मतलब है। ऐसी कंपनी में जिसमें मैनेजमेंट अच्छा हो, उसे लॉन्ग टर्म के लिए पकड़ लें। चीन-अमेरिका की लड़ाई भारत के लिए वरदान?उन्होंने कहा कि चीन-अमेरिका का आपसी ट्रेड वॉर और ईगो की लड़ाई भारत के लिए वरदान साबित हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर ऑटोमोबाइल और टेक्सटाइल में अवसर बन रहे हैं। इसे लपकने के लिए शायद सरकार कुछ प्लान लाए। असल में स्टोरी वही चलती है, जिसमें सरकार का फोकस हो। कहां हैं मौके?केडिया के मुताबिक, टूरिज्म सबसे बड़े सनराइजिंग सेक्टर के रूप में सामने आ सकता है। इससे जुड़े हॉस्पिटिलिटी, होटेल, एयरपोर्ट, एयरलाइन, इंफ्रा आदि में कई ऐसी छोटी और मंझली कंपनियां हैं जिनमें मोटा रिटर्न देने का माद्दा है। इसके बाद हेल्थकेयर, हॉस्पिटल, पावर व ईवी सेक्टर आते हैं। AI यूज करने वाली कंपनियों में है दम?हो सकता है AI का ग्लोबल स्केल पर प्रोडक्ट न आए, लेकिन जो भी कंपनी AI का इस्तेमाल कर कॉस्ट कम कर रही है, प्रॉ‌फ‌िट, सेल्स बढ़ा रही है, वह नया कीर्तिमान स्थापित कर सकती है। सबसे बड़ा एसेट क्या है?केडिया ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया है और दूसरा सुख घर में माया है। इसलिए हेल्थ पर ध्यान दें, वरना आप किसी एसेट का आनंद नहीं ले सकेंगे। नए निवेशकों के लिए टिप्सबाजार में ट्रेड न करें, निवेश करें। F&O यानी फ्यूचर एंड ऑप्शन से दूर रहें, क्योंकि मैंने भी तब तक पैसा नहीं बनाया, जब तक F&OḤ में रहा। कंपनी के रेड व ग्रीन फ्लैग पर आपकी नजर नहीं हो, तो SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करें। बाजार में खबर से आई अचानक गिरावट पर रिएक्ट न करें। जिसने टैरिफ लगते ही गिरावट के बाजार में अच्छे स्टॉक को बेच दिया होगा, वह आज 20 पर्सेंट बढ़ चुका होगा। (डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
Loving Newspoint? Download the app now