नवादा: बिहार के नवादा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक देवर पर अपनी भाभी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने का आरोप है। भाभी ने जब विरोध किया तो देवर ने कथित तौर पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। यह आरोप मृतक महिला के पिता ने लगाया है। मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के कली रोड का है। यहां एक किराए के मकान में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। 13 साल पहले हुई थी शादीजानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के फैजाबाद गांव की रहने वाली गुंजा देवी के रूप में हुई है। वह 30 वर्ष की थी। गुंजा देवी के पिता मनु गोस्वामी ने बताया कि लगभग 13 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज गांव के रहने वाले राजू गोस्वामी के बेटे दीपक गोस्वामी से की थी। शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। गुंजा देवी के एक बेटा और एक बेटी भी हैं। परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था। आरोप है कि मृतक के देवर की नीयत अपनी भाभी पर गलत थी। 10 मई को मिली मौत की खबरमृतक के पिता ने बताया कि उन्हें 10 मई को गुंजा की मौत की खबर मिली। उनके नाती (पोते) ने उन्हें बताया कि चाचा बहुत प्रताड़ित मां को किया करता था और साथ ही साथ ससुराल वाले ने भी काफी टॉर्चर कर रहा था। नाती ने यह भी बताया कि जब उसकी मां की मौत हुई, तो पूरे घर में चूड़ियां बिखरी हुई थीं। गुंजा के हाथ और शरीर पर चोट के निशान भी थे। 9 मई की रात घर पर कोई नहीं था, सब लोग शादी में गए थे। इसी दौरान मृतक के देवर ने गुंजा के साथ गलत करने की कोशिश की। जब गुंजा ने विरोध किया तो देवर ने कथित तौर पर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। विरोध के बाद रुका अंतिम संस्कार मृतक के पिता का आरोप है कि ससुराल वाले इस घटना को आकस्मिक मौत बता रहे थे। वे गुंजा का अंतिम संस्कार करने वाले थे। लेकिन, विरोध के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मनु गोस्वामी ने आशंका जताई है कि देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और नाकाम होने पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटीनगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मायके वालों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर ध्यान रखकर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि गुंजा देवी की मौत कैसे हुई। पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
You may also like
गोलाबारी के बीच बीबीसी के रिपोर्टर कैसे काम कर रहे थे, पढ़िए उनकी कहानी, उनकी ज़ुबानी
Days of Our Lives: Johnny और Chanel की बातचीत में EJ की शूटिंग का जिक्र
Complaint Against Rahul Gandhi: वाराणसी कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक परिवाद दाखिल, भगवान राम को काल्पनिक कहने का आरोप
मई-जून 2025 में दिल्लीवालों की जेब ढीली करेगा बिजली बिल, 10% तक बढ़ोतरी से बढ़ेगा पारा!
आखिर कौन से है वो 7 विधेयक जो राजस्थान विधानसभा से हुए पास लेकिन दिल्ली में फंसा पेंच ? जाने क्यों है इनकी जरुरत